ETV Bharat / state

लखनऊ: स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल की जोड़ी डिजिटल माध्यम से कर रही जनसेवा - bjp leader swatantra dev singh

कोरोना महामारी के चलते बीजेपी के दो प्रमुख नेता स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल ने डिजिटल माध्यम से राहत कार्यों के बारे में पार्टी के कार्यकर्ताओं से लगातार संवाद कर रहे हैं. इस दौरान जनता की परेशानी को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं.

etv bharat
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह डिजिटल माध्यम से लोगों से कर रहे संवाद
author img

By

Published : May 11, 2020, 3:52 PM IST

लखनऊ: कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. वहीं ऐसे संकट के समय बीजेपी के दो प्रमुख नेता बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लगातार न सिर्फ सक्रिय हैं, बल्कि ऑडियो, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क, संवाद करते हुए जनसेवा में जुटे हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी जा रही राहत कार्यों पर नजर
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने इस महामारी के समय लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया है. इसके साथ ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंच रही है कि नहीं इसका भी फीडबैक ले रहे है. ऑडियो, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दोनों कद्दावर नेता लगातार लोगों की न सिर्फ सेवा और चिंता करते रहे हैं बल्कि पूरी तरह से मॉनिटरिंग करके महामारी के समय सरकार के साथ समन्वय बनाकर जन सेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं.

बता दें कि प्रदेश भर में बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के बीच करीब 40,000 व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसके माध्यम से लगातार जनसेवा को अंजाम देने का काम कर रही है. नेता लगातार कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दे रहे हैं.


राशन वितरण का किया काम
37 लाख 62 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपने घर में फेस कवर बनवा कर गरीबों तक और अन्य जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए हैं. नमो टिफिन के माध्यम से लगभग दो करोड़ 53 लाख के आसपास जरूरतमदों तक भोजन पहुंचाने का काम किया है.

लखनऊ: कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. वहीं ऐसे संकट के समय बीजेपी के दो प्रमुख नेता बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लगातार न सिर्फ सक्रिय हैं, बल्कि ऑडियो, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क, संवाद करते हुए जनसेवा में जुटे हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी जा रही राहत कार्यों पर नजर
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने इस महामारी के समय लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया है. इसके साथ ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंच रही है कि नहीं इसका भी फीडबैक ले रहे है. ऑडियो, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दोनों कद्दावर नेता लगातार लोगों की न सिर्फ सेवा और चिंता करते रहे हैं बल्कि पूरी तरह से मॉनिटरिंग करके महामारी के समय सरकार के साथ समन्वय बनाकर जन सेवा की मिसाल पेश कर रहे हैं.

बता दें कि प्रदेश भर में बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के बीच करीब 40,000 व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसके माध्यम से लगातार जनसेवा को अंजाम देने का काम कर रही है. नेता लगातार कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दे रहे हैं.


राशन वितरण का किया काम
37 लाख 62 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपने घर में फेस कवर बनवा कर गरीबों तक और अन्य जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए हैं. नमो टिफिन के माध्यम से लगभग दो करोड़ 53 लाख के आसपास जरूरतमदों तक भोजन पहुंचाने का काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.