लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उनके समर्थकों ने उनके दीर्घायु होने की कामना की और जगह-जगह होर्डिंग लगाकर उन्हें बधाई दी. पीएम नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी ट्वीट कर योगी को जन्मदिन की बधाई दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ' उत्तर प्रदेश के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन पर बधाई. योगी जी ने उत्तर प्रदेश को बदलने में सराहनीय काम किया है. विशेषकर कृषि, उद्योग जैसे क्षेत्रों में और साथ ही कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाया है. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.
वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि उत्तर प्रदेश को सुशासन और विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं आशा करता हूं कि आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति के नित नए मापदंड स्थापित करेगा. मैं आपके दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'