लखनऊ: कोरोना वायरस के संकट में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से डिजिटल माध्यम से सक्रिय है. पार्टी अपने नेताओं, पदाधिकारियों, सांसद, विधायक एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद में जुटी हुई है. पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों से संवाद के साथ-साथ अब भारतीय जनता पार्टी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद शुरू कर दिया है.
पार्टी ने तय किया है कि अपने संगठन के सभी डेढ़ लाख बूथ अध्यक्षों के साथ संवाद किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बूथ अध्यक्षों के साथ बातचीत डिजिटल माध्यम से शुरू की है.
ऑडियो ब्रिज और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई चर्चा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने लखनऊ महानगर के अंतर्गत बूथ अध्यक्षों के साथ ऑडियो ब्रिज और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की और उनसे जमीनी हकीकत जानी.
पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किस प्रकार से जनसेवा की जा रही है उसको लेकर भी चर्चा की. साथ ही फीडबैक लिया कि सरकार के कामकाज संकट के समय योजनाओं का कितना लाभ लोगों को मिल रहा है. कहां क्या कमियां है उसको लेकर भी फीडबैक लेते हुए सरकार तक एक रिपोर्ट भेजने का काम किया जाएगा, जिससे जहां जो कमियां है उसे दुरुस्त किया जा सके. लॉकडाउन के समय लोगों को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके.
महामंत्री उठा रहे हैं तकनीक का भरपूर लाभ
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल तकनीक का भरपूर उपयोग करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से लगातार संपर्क और संवाद बनाए हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अपने आवास से ऑडियो ब्रिज और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.