लखनऊ: चुनाव आयोग ने शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तिथियों की घोषणा कर दी. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसका स्वागत किया गया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जनता हमारे साथ है. जनता ही हमारे लिए चुनाव लड़ेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि अबकी बार फिर से 300 पार.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी को अमीर होने का आरोप लगा रहे हैं. यह आरोप पूरी तरह से अनर्गल हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश का सर्वे किया जाए तो भाजपा से ज्यादा अमीर प्रत्याशी हैं समाजवादी पार्टी के हैं. अभी हाल में ही समाजवादी पार्टी के समर्थकों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी में यह हकीकत भी सामने आई है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा अखिलेश यादव के पास मुद्दों की कमी है. वह कभी प्रधानमंत्री के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हैं. कभी चिलमजीवी बयान देते हैं और कभी भगवा वस्त्रों का अपमान करते हैं. जनता उनके हर बयान का हिसाब लेगी. भारतीय जनता पार्टी ने पिछले पांच सालों में गरीब, पिछड़ों, दलितों और समाज के हर वर्ग के लिए जो काम किए हैं, उसकी एवज में हमको जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के पांच साल के कार्यकाल में हमने न हिंदू न मुस्लिम देखा. और न ही क्षेत्र न व्यक्तिवाद देखा है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी पूरी पारदर्शिता से दी गई हैं.
यह भी पढ़ें- up assembly election 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे, 10 मार्च को आएंगे नतीजे
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक वक्त था जब सैफई परिवार होटलों में बैठकर ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल करता था. उस जमाने में प्रदेश के सिर्फ तीन जिलों में बिजली की आपूर्ति ठीक तरह से होती थी. बाकी पूरा प्रदेश बिजली का संकट को झेलता था. अब उत्तर प्रदेश में गांव का व्यक्ति जब थका-हारा घर पहुंचता है तो उसको बिजली की रोशनी में अपनी बीवी की शक्ल नजर आती है. किसान अब तीन रोटी की जगह 10 रोटियों खाता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो काम किया है. इसके लिए भाजपा की 300 से ज्यादा सीटों पर जीत होगी.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के वर्चुअल चुनाव प्रचार के फैसले का स्वागत करते हैं. पार्टी इसी क्रम में आगे बढ़ेगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दोबारा ताजपोशी को लेकर स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. जीतने के बाद फिर से सीएम योगी मुख्यमंत्री होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप