लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में भोजपुरी इंडस्ट्री प्रीमियर लीग 2020 का आयोजन हो रहा है. इस दौरान भोजपुरी क्रिकेट लीग में शामिल होने पहुंचे दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत ने मनोज तिवारी से राजनीति, खेल, केजरीवाल सरकार पर मुकदमा समेत तमाम गंभीर मुद्दों पर सवाल किए. इस पर उन्होंने कहा कि इस समय हमारा प्रमुख काम देश निर्माण का कार्य है. देश का गौरव बढ़ें और समाज में भाई-चारा रहें हमारा मकसद यही है.
वीडियो वायरल के सवाल पर उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होना अच्छी बात है. अगर कोई हमारे गाने सुन रहा है तो उसका स्वागत है. इस दौरान केजरीवाल सरकार पर किए जा रहे मुकदमों पर उन्होंने कहा कि हमारी ब्रांडिंग का उपयोग करेंगे तो देना ही पड़ेगा. केजरीवाल हमारी ब्रांडिंग का उपयोग कर चुनाव जीत चुके हैं. हमारी गाने का उपयोग किया है इसलिए कॉपीराइट का मामला तो लगेगा ही.
इसे भी पढ़ें-भोजपुरी इंडस्ट्री प्रीमियर लीग 2020: तीसरे मैच में भोजपुरी टाइगर्स ने भोजपुरी योद्धा को हराया
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा कि हमें दिल्ली को विश्व की सर्वश्रेष्ठ राजधानी बनानी है. दिल्ली के विकास के लिए हमें विपक्ष की भूमिका निभानी है. साथ ही कहा कि वह चाहते हैं कि दिल्ली के लोग खुश रहें. केजरीवाल जो काम कर रहे हैं , उसे खत्म कर दिल्ली के लिए कुछ अच्छा करें.