लखनऊः भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लखनऊ से पार्षद और पूर्व मीडिया पैनलिस्ट दिलीप श्रीवास्तव ने लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को चुनाव लड़ने के लिए पत्र लिखा है. भाजपा पार्षद ने पत्र में लिखा है कि लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट भाजपा की परंपरागत सीट है. यहां से अगर मुख्यमंत्री चुनाव लड़ेंगे तो इसका संदेश प्रदेश भर में जाएगा और ऐतिहासिक विजय दर्ज होगी.
दिलीप श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पूरा उत्तर प्रदेश बसता है. इंदिरा नगर, गोमती नगर, विकास नगर, महानगर, निशातगंज, सर्वोदय नगर, शक्ति नगर, कुर्मांचल नगर आदि में पूर्वांचल, पहाड़ और अन्य जिलों के लोगों की बड़ी संख्या है. यहां पर भाजपा के परंपरागत वोट बैंक में कायस्थों की संख्या निर्णायक भूमिका में भी है. इस विधानसभा में ब्राह्मण, ठाकुर मतदाताओं की संख्या भी सर्वाधिक है. इस विधानसभा से भाजपा के 12 पार्षद हैं और यहां अधिवक्ताओं की भी काफी संख्या है.
इसे भी पढ़ें-हॉकी के जादूगर के नाम खेल रत्न अवॉर्ड, CM योगी ने जताया PM मोदी का आभार
सीएम योगी को भेजे पत्र में दिलीप श्रीवास्त ने लिखा है कि आप सर्वमान्य नेता हैं. यदि आप लखनऊ पूर्व विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे तो पूरे उत्तर प्रदेश में बड़ा संदेश जाएगा. आपके यहां से चुनाव लड़ने से सपा, बसपा, कांग्रेस के चुनावी समीकरण भी बिगड़ेंगे और आपकी ऐतिहासिक जीत होगी. इसलिए आप सिर्फ नामांकन करके चले जाइए और विजयश्री का तोहफा ऐतिहासिक रूप में भाजपा कार्यकर्ता देंगे. आप से मेरा आग्रह है कि आप लखनऊ पूर्व विधानसभा से विधानसभा चुनाव लड़ने की कृपा करें.