लखनऊ: यूपी बीजेपी मुख्यालय पर शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन एमएलसी के लिए महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक क्षेत्र के पदाधिकारी और अवध क्षेत्र के सभी विधायकों और सांसदों की उपस्थिति में हुई. बैठक में स्थानीय एमएलसी चुनाव को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन में जीत हासिल करने को लेकर रणनीति बनाई गई.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन के विधान परिषद चुनाव को पहली बार पार्टी सिंबल के आधार पर लड़ने का फैसला किया. इसको लेकर अब चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं की एक बैठक यूपी बीजेपी मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
इसे भी पढ़ें- यूपी में थमे रहे एंबुलेंस के पहिए, इलाज के लिये परेशान होते रहे मरीज
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर चर्चा की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी. इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष लोहावट क्षेत्र के प्रभारी जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री नीलिमा कटियार, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश सरकार के मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, बृजेश पाठक, स्वाति सिंह, प्रदेश मंत्री अमरपाल मौर्य सहित बीजेपी के कई नेता एवं विधायक शामिल रहे.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चुनाव कैसे जीतना है और क्या रणनीति रहेगी उस पर चर्चा हुई. बूथ और मंडल स्तर पर किस प्रकार से काम करना है, चुनावी तैयारियों को किस प्रकार से आगे बढ़ाना है उसको लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि हम उन चुनावों को पूरी ताकत से लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे.