लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में सदस्यता अभियान के बाद संगठनात्मक चुनाव कराए जाने पर चर्चा हुई है. तीन महीने का टारगेट देते हुए चुनाव कराए जाने की तारीख तय कर दी गई. इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय चुनाव अधिकारी राधा मोहन सिंह, यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, योगी सरकार के मंत्री और यूपी चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन उपस्थित रहे.
भारतीय जनता पार्टी की शनिवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में उपचुनाव सदस्यता अभियान और संगठनात्मक चुनाव पर विस्तार से चर्चा हुई. संगठन के चुनाव बूथ से लेकर मंडल और फिर जिला कमेटियों के चुनाव तीन महीने में संपन्न कराए जाने पर रणनीति बनाई गई.
पार्टी सूत्रों का दावा है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय चुनाव अधिकारी और अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संगठनात्मक चुनावों को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने को लेकर सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिदायत दी है. कहा गया है कि किसी भी इकाई के चुनाव में किसी भी प्रकार का पक्षपात या भेदभाव नहीं किया जाएगा, जितने लोग चुनाव लड़ना चाहेंगे वह लोग चुनाव में शामिल होंगे. कहीं किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. निष्पक्ष तरीके से कमेटियों का चुनाव हो और बाद में वही लोग चुने जाएं.
ये तय हुई हैं संगठन के चुनाव की तारीख
भारतीय जनता पार्टी के संगठन की जो चुनाव की तारीख तय हुई हैं, उनमें 11 सितंबर को बूथ, 11 अक्टूबर को मंडल इकाइयां और फिर 11 नवंबर को जिला कमेटियों के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. इससे पहले प्रत्येक महीने की 1 से 10 तारीख तक चुनाव से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पूरी होंगी. इस बैठक में उप चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर भी चर्चा हुई और संगठन के स्तर पर पार्टी नेताओं अन्य महत्वपूर्ण नेताओं से फीडबैक भी लिया गया. पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में पार्टी प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई.