ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा का साथ देंगे नीतीश कुमार, शर्तें लागू...! - up politics news

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) और भाजपा (BJP) मिलकर चुनाव लड़ सकती है. जनता दल यूनाइटड दल ने प्रत्याशियों की सूची भाजपा को सौंप गई है.

जेडीयू ने भाजपा को सौंपी प्रत्याशियों की सूची.
जेडीयू ने भाजपा को सौंपी प्रत्याशियों की सूची.
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 3:42 PM IST

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए सभी दल अपने लिए सुरक्षित जगह तलाश रहे हैं. एनडीए के घटक दल के साथ ही पड़ोसी राज्य बिहार में गठबंधन का हिस्सा रही जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भी बीजेपी के साथ ही कदमताल कर मंजिल तय करना चाहती है. दोनों पार्टियों में गठबंधन को लेकर समझौता भी होने की पूरी संभावना है.

'ईटीवी भारत' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड की तरफ से भारतीय जनता पार्टी से 27 सीटों की मांग की गई है. इन 27 प्रत्याशियों की सूची भी बीजेपी को सौंप दी गई है. अब भारतीय जनता पार्टी के नेता मंथन कर रहे हैं कि जनता दल यूनाइटेड को कितनी सीटें दी जाएं. खास बात यह भी है कि यूपी में नीतीश की पार्टी अनुप्रिया पटेल की पार्टी से सम्मान के तौर पर एक सीट ज्यादा चाहती है.

जेडीयू ने भाजपा को सौंपी प्रत्याशियों की सूची.
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और राधा मोहन सिंह से राष्ट्रीय नेतृत्व की मीटिंग हुई है. इसी मीटिंग में कुल 27 सीटों की सूची भाजपा नेताओं को सौंपी गई है. अब फैसला भारतीय जनता पार्टी को लेना है. जेडीयू के नेताओं की ख्वाहिश है कि कम से कम 15 से 20 सीटें तो जनता दल यूनाइटेड को मिलनी ही चाहिए. पार्टी की तरफ से पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य उत्तर प्रदेश से सीटों की मांग की गई है. जेडीयू पार्टी के नेताओं का मानना है कि इन दोनों ही क्षेत्रों में गुड गवर्नेंस का चेहरा बन चुके नीतीश कुमार की पकड़ है और बड़ी संख्या में मतदाता जनता दल यूनाइटेड का समर्थन करते हैं.

चाहिए अपना दल से ज्यादा सीटें
सूत्रों के अनुसार अनुप्रिया पटेल की अपना दल (एस) को भाजपा जितनी सीटें गठबंधन में देगी, सम्मानजनक स्थिति के लिए जनता दल यूनाइटेड उससे एक सीट ज्यादा की मांग कर रही है. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना दल को 12 सीटें दी थीं, जिसमें से 9 सीटों पर अपना दल के उम्मीदवार विजयी हुए थे.

सीटों पर बनेगी बात तभी नीतीश देंगे रैली में साथ
जेडीयू के नेता का कहना है कि उनकी पार्टी एनडीए घटक दल का हिस्सा है और बिहार में भी साथ है. इसलिए भाजपा नेताओं के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयुक्त रैली में मंच साझा करेंगे और मिलकर प्रचार-प्रसार करेंगे. लेकिन अगर अपना दल से कम सीटें भाजपा जनता दल यूनाइटेड को देती है तो फिर नीतीश कुमार अपने ही प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे, भाजपा के प्रत्याशियों के लिए नहीं.

इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: अब सुरक्षित 86 सीटों पर मायावती ने चला 'भाईचारा' दांव

भूपेश बघेल को टक्कर देंगे नीतीश कुमार
पार्टी के नेताओं का यह भी कहना है कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश में कर रही है तो यहां पर भाजपा का साथ देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मैदान में उतरेंगे.

सीटों की डिमांड सूची भाजपा को सौंपी गई
जनता दल यूनाइटेड के महासचिव शैलेंद्र सिंह का कहना है कि भाजपा के साथ जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश में मिलकर चुनाव लड़ेगी. सीटों की डिमांड सूची भाजपा को सौंप दी गई है. प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और राधा मोहन सिंह से राष्ट्रीय नेतृत्व की मुलाकात हो चुकी है. अगले सप्ताह फिर से मीटिंग में सब कुछ डिसाइड हो जाएगा. हम घटक दल का हिस्सा हैं और साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे. पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य यूपी के लिए जनता दल यूनाइटेड ने सीटें मांगी हैं.

लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए सभी दल अपने लिए सुरक्षित जगह तलाश रहे हैं. एनडीए के घटक दल के साथ ही पड़ोसी राज्य बिहार में गठबंधन का हिस्सा रही जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भी बीजेपी के साथ ही कदमताल कर मंजिल तय करना चाहती है. दोनों पार्टियों में गठबंधन को लेकर समझौता भी होने की पूरी संभावना है.

'ईटीवी भारत' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड की तरफ से भारतीय जनता पार्टी से 27 सीटों की मांग की गई है. इन 27 प्रत्याशियों की सूची भी बीजेपी को सौंप दी गई है. अब भारतीय जनता पार्टी के नेता मंथन कर रहे हैं कि जनता दल यूनाइटेड को कितनी सीटें दी जाएं. खास बात यह भी है कि यूपी में नीतीश की पार्टी अनुप्रिया पटेल की पार्टी से सम्मान के तौर पर एक सीट ज्यादा चाहती है.

जेडीयू ने भाजपा को सौंपी प्रत्याशियों की सूची.
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और राधा मोहन सिंह से राष्ट्रीय नेतृत्व की मीटिंग हुई है. इसी मीटिंग में कुल 27 सीटों की सूची भाजपा नेताओं को सौंपी गई है. अब फैसला भारतीय जनता पार्टी को लेना है. जेडीयू के नेताओं की ख्वाहिश है कि कम से कम 15 से 20 सीटें तो जनता दल यूनाइटेड को मिलनी ही चाहिए. पार्टी की तरफ से पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य उत्तर प्रदेश से सीटों की मांग की गई है. जेडीयू पार्टी के नेताओं का मानना है कि इन दोनों ही क्षेत्रों में गुड गवर्नेंस का चेहरा बन चुके नीतीश कुमार की पकड़ है और बड़ी संख्या में मतदाता जनता दल यूनाइटेड का समर्थन करते हैं.

चाहिए अपना दल से ज्यादा सीटें
सूत्रों के अनुसार अनुप्रिया पटेल की अपना दल (एस) को भाजपा जितनी सीटें गठबंधन में देगी, सम्मानजनक स्थिति के लिए जनता दल यूनाइटेड उससे एक सीट ज्यादा की मांग कर रही है. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना दल को 12 सीटें दी थीं, जिसमें से 9 सीटों पर अपना दल के उम्मीदवार विजयी हुए थे.

सीटों पर बनेगी बात तभी नीतीश देंगे रैली में साथ
जेडीयू के नेता का कहना है कि उनकी पार्टी एनडीए घटक दल का हिस्सा है और बिहार में भी साथ है. इसलिए भाजपा नेताओं के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयुक्त रैली में मंच साझा करेंगे और मिलकर प्रचार-प्रसार करेंगे. लेकिन अगर अपना दल से कम सीटें भाजपा जनता दल यूनाइटेड को देती है तो फिर नीतीश कुमार अपने ही प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे, भाजपा के प्रत्याशियों के लिए नहीं.

इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: अब सुरक्षित 86 सीटों पर मायावती ने चला 'भाईचारा' दांव

भूपेश बघेल को टक्कर देंगे नीतीश कुमार
पार्टी के नेताओं का यह भी कहना है कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश में कर रही है तो यहां पर भाजपा का साथ देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मैदान में उतरेंगे.

सीटों की डिमांड सूची भाजपा को सौंपी गई
जनता दल यूनाइटेड के महासचिव शैलेंद्र सिंह का कहना है कि भाजपा के साथ जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश में मिलकर चुनाव लड़ेगी. सीटों की डिमांड सूची भाजपा को सौंप दी गई है. प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और राधा मोहन सिंह से राष्ट्रीय नेतृत्व की मुलाकात हो चुकी है. अगले सप्ताह फिर से मीटिंग में सब कुछ डिसाइड हो जाएगा. हम घटक दल का हिस्सा हैं और साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे. पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य यूपी के लिए जनता दल यूनाइटेड ने सीटें मांगी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.