ETV Bharat / state

Birthday Party in Police Post : पुलिस चौकी में अपराधी की मौजूदगी में काटा गया केक, जानें वायरल वीडियो पर क्या बोले अधिकारी - विकासनगर थाना लखनऊ

पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ (Birthday Party in Police Post) का नाता बेहद पुराना है. भले ही तकनीक के युग में पुलिस ने आधुनिक कलेवर ओढ़ लिया है, लेकिन अपराधियों से रिश्ते और अपराधियों की आवभगत की परंपरा काफी पुरानी है. राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र की एक पुलिस चौकी में अपराधी की मौजूदगी में बर्थडे पार्टी का वायरल वीडियो इसकी नजीर देने के लिए काफी है.

c
c
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 7:25 AM IST

Updated : Feb 4, 2023, 12:16 PM IST

देखें वायरल वीडियो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक पुलिस चौकी में एक दर्जन केक रख कर बर्थडे पार्टी चल रही थी और इस पार्टी में एक कथित अपराधी भी शामिल था. यह दावा सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में किया जा रहा है. मामला विकासनगर थाने की सब्जी मंडी चौकी का बताया जा रहा है. विकासनगर इंस्पेक्टर के मुताबिक वीडियो में दिखने वाला युवक अपराधी का भाई है. मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वो लखनऊ के विकासनगर थाने की सब्जी मंडी चौकी का है. वीडियो में कई पुलिसकर्मी और कुछ पत्रकार चौकी के अंदर ही किसी व्यक्ति का बर्थडे मना रहे हैं. इसके लिए बकायदा एक मेज में करीब दर्जन भर केक भी रखे हैं. सोशल मीडिया में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस बर्थडे पार्टी में इसी इलाके का एक कथित अपराधी भी मौजूद है. यह वीडियो भी उसी कथित अपराधी फैजल ने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट किया था, जो अब वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाले फैजल के खिलाफ विकासनगर थाने में वर्ष 2019 में एक महिला की पिटाई और छेड़छाड़ समेत आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. वह युवक पुलिसवालों के साथ अपने संबंधों का दावा करते हुए कई अपराधों में शामिल रहता है. वायरल वीडियो के मामले में विकासनगर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो में दिखने वाला युवक अपराधी फैजल का भाई फैसल है. हालांकि वीडियो की जांच की जा रही है. अगर बताए गए तथ्य सही होंगे तो कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है, लेकिन बीते दिनों राजधानी में पुलिस चौकी में अपराधियों के जन्मदिन मनाने के कई वीडियो वायरल हुए हैं. जिसका वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जांच बैठाई है. हाल ही में अलीगंज थाने की गल्ला मंडी पुलिस चौकी का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में चौकी प्रभारी का बर्थडे मनाया जा रहा था. इस दौरान वीडियो में एक हिस्ट्रीशीटर भी मौजूद था. वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी नॉर्थ ने जांच बैठाई थी.

यह भी पढ़ें : Northern and North Eastern Railway : उत्तर प्रदेश को मिले 17 हजार 507 करोड़, 149 रेलवे स्टेशनों का होगा विकास

देखें वायरल वीडियो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक पुलिस चौकी में एक दर्जन केक रख कर बर्थडे पार्टी चल रही थी और इस पार्टी में एक कथित अपराधी भी शामिल था. यह दावा सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो में किया जा रहा है. मामला विकासनगर थाने की सब्जी मंडी चौकी का बताया जा रहा है. विकासनगर इंस्पेक्टर के मुताबिक वीडियो में दिखने वाला युवक अपराधी का भाई है. मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वो लखनऊ के विकासनगर थाने की सब्जी मंडी चौकी का है. वीडियो में कई पुलिसकर्मी और कुछ पत्रकार चौकी के अंदर ही किसी व्यक्ति का बर्थडे मना रहे हैं. इसके लिए बकायदा एक मेज में करीब दर्जन भर केक भी रखे हैं. सोशल मीडिया में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस बर्थडे पार्टी में इसी इलाके का एक कथित अपराधी भी मौजूद है. यह वीडियो भी उसी कथित अपराधी फैजल ने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट किया था, जो अब वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाले फैजल के खिलाफ विकासनगर थाने में वर्ष 2019 में एक महिला की पिटाई और छेड़छाड़ समेत आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. वह युवक पुलिसवालों के साथ अपने संबंधों का दावा करते हुए कई अपराधों में शामिल रहता है. वायरल वीडियो के मामले में विकासनगर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो में दिखने वाला युवक अपराधी फैजल का भाई फैसल है. हालांकि वीडियो की जांच की जा रही है. अगर बताए गए तथ्य सही होंगे तो कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है, लेकिन बीते दिनों राजधानी में पुलिस चौकी में अपराधियों के जन्मदिन मनाने के कई वीडियो वायरल हुए हैं. जिसका वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जांच बैठाई है. हाल ही में अलीगंज थाने की गल्ला मंडी पुलिस चौकी का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में चौकी प्रभारी का बर्थडे मनाया जा रहा था. इस दौरान वीडियो में एक हिस्ट्रीशीटर भी मौजूद था. वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी नॉर्थ ने जांच बैठाई थी.

यह भी पढ़ें : Northern and North Eastern Railway : उत्तर प्रदेश को मिले 17 हजार 507 करोड़, 149 रेलवे स्टेशनों का होगा विकास

Last Updated : Feb 4, 2023, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.