लखनऊ: राजधानी में बिरहाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. दरअसल, यह लखनऊ का वह क्षेत्र है. जहां पर सबसे ज्यादा घनी आबादी रहती है, जिसके बाद तुरंत ही इस क्षेत्र को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला प्रशासन को हॉटस्पॉट के रूप में बनाने के लिए निर्देश दिए गए. इसके बाद आनन-फानन में क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पूरे क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने जाने में प्रतिबंध लगा दिया गया है.
सुबह सामने आए कोरोना संक्रमित मरीज के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मरीज केबल ऑपरेटर का कार्य करता है. वही 2 दिन पहले मेडिकल की टीम ने इससे संक्रमित मरीज का सैंपल लिया था. कई दिनों पहले भी इसे बुखार और खांसी आने से मोहल्ले वालों ने इससे के बारे में सूचना दी थी. इसके बाद स्वास्थ विभाग द्वारा इस का सैंपल लिया गया था तो वहीं इसके पॉजिटिव आने के बाद आज स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए इस क्षेत्र में अपनी स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें भेजी और संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए एक्टिव कांटेक्ट लोगों की सूची तैयार की गई.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन की तगड़ी मार, फल व्यापारी उठा रहे भारी नुकसान
इसके बाद इस सूची में करीब 30 लोग कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी 30 लोगों का मौके पर जाकर के सैंपल लिए गए हैं और यह सभी 30 के सैंपल केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेज दिए गए हैं. हॉटस्पॉट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहने वाले लोगों की हिस्ट्री भी ली जाएगी. इसके बाद आने वाले दिनों में और अन्य लोगों के सैंपल भी लिए जाएंगे.