ETV Bharat / state

लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरते समय विमान से टकराया पक्षी, बाल-बाल बचे 148 यात्री - लखनऊ की खबरें

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर विस्तारा एयरलाइंस के विमान से (Vistara Airlines flight) अचानक एक पक्षी टकरा गया. हालांकि इस दौरान विमान में सवार क्रू मेंबर सहित 148 यात्री बाल-बाल बच गए.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 9:29 PM IST

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर मंगलवार को एक बड़े हादसे में करीब 148 यात्री बाल-बाल बच गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब विस्तारा एयरलाइंस का विमान (Vistara Airlines flight) लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने वाला था. इसी दौरान अचानक एक पक्षी विमान से आकर टकरा गया. हालांकि पायलट ने सूझबूझ के साथ विमान को रनवे पर उतार लिया.

इस घटना के बाद विमान में सवार यात्री दहशत में आ गए. वहीं, सूचना के बाद एयरपोर्ट और एयरलाइंस अधिकारी व कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया. उधर, पक्षी के टकराने से विमान में टेक्निकल फॉल्ट आ गया. इससे जो विमान आधे घंटे बाद लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था, वह देर शाम तक उड़ान नहीं भर पाया.

इस विमान से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राजधानी के एक होटल में ठहराया गया. वहीं, विमान में आए टेक्निकल फॉल्ट को दूर करने के लिए इंजीनियरों की टीम लगा दी गई. अधिकारियों ने कहा कि फॉल्ट ठीक होने के बाद यह विमान उड़ान भर सकेगा.

क्या है मामला

दिल्ली से लखनऊ आ रही विस्तारा एयरलाइंस यूके-641 विमान मंगलवार दोपहर करीब 2:50 पर राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने वाला था. तभी विमान के सामने एक पक्षी आकर उससे टकरा गया. इस घटना से पायलट और विमान में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई. हालांकि पायलट की सूझबूझ दिखाई और विमान को रनवे पर सुरक्षित उतार लिया.

इसे भी पढ़ेः लखनऊ से बंगलुरू जा रहे इंडिगो विमान से टकराया पक्षी, टला बड़ा हादसा

बताया गया कि जिस वक्त यह घटना हुई उस समय विमान में क्रू मेंबर सहित 148 यात्री सवार थे. विमान की सफल लैंडिंग के बाद उसमें सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली. बाद में घटना की सूचना एयरलाइंस अधिकारियों को दी गई.

घटना की सूचना मिलते ही एयरलाइंस, एयरपोर्ट अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, यात्रियों के उतरते ही इंजीनियरों की टीम विमान में आई खराबी को दूर करने में जुट गई.

बता दें कि विस्तारा का यह विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर दोपहर 2:50 पर लैंड करने के कुछ ही देर बाद यानी 3:25 PM पर लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था. हालांकि विमान में आई टेक्निकल खराबी के चलते विमान अपने निर्धारित समय पर पुनः दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सका.

इसकी वजह से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा. वहीं, एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि देर शाम तक विमान की खराबी दूर कर रात करीब 8:30 बजे तक विमान को दिल्ली के लिए रवाना करवा दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर मंगलवार को एक बड़े हादसे में करीब 148 यात्री बाल-बाल बच गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब विस्तारा एयरलाइंस का विमान (Vistara Airlines flight) लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने वाला था. इसी दौरान अचानक एक पक्षी विमान से आकर टकरा गया. हालांकि पायलट ने सूझबूझ के साथ विमान को रनवे पर उतार लिया.

इस घटना के बाद विमान में सवार यात्री दहशत में आ गए. वहीं, सूचना के बाद एयरपोर्ट और एयरलाइंस अधिकारी व कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया. उधर, पक्षी के टकराने से विमान में टेक्निकल फॉल्ट आ गया. इससे जो विमान आधे घंटे बाद लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था, वह देर शाम तक उड़ान नहीं भर पाया.

इस विमान से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राजधानी के एक होटल में ठहराया गया. वहीं, विमान में आए टेक्निकल फॉल्ट को दूर करने के लिए इंजीनियरों की टीम लगा दी गई. अधिकारियों ने कहा कि फॉल्ट ठीक होने के बाद यह विमान उड़ान भर सकेगा.

क्या है मामला

दिल्ली से लखनऊ आ रही विस्तारा एयरलाइंस यूके-641 विमान मंगलवार दोपहर करीब 2:50 पर राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने वाला था. तभी विमान के सामने एक पक्षी आकर उससे टकरा गया. इस घटना से पायलट और विमान में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई. हालांकि पायलट की सूझबूझ दिखाई और विमान को रनवे पर सुरक्षित उतार लिया.

इसे भी पढ़ेः लखनऊ से बंगलुरू जा रहे इंडिगो विमान से टकराया पक्षी, टला बड़ा हादसा

बताया गया कि जिस वक्त यह घटना हुई उस समय विमान में क्रू मेंबर सहित 148 यात्री सवार थे. विमान की सफल लैंडिंग के बाद उसमें सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली. बाद में घटना की सूचना एयरलाइंस अधिकारियों को दी गई.

घटना की सूचना मिलते ही एयरलाइंस, एयरपोर्ट अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, यात्रियों के उतरते ही इंजीनियरों की टीम विमान में आई खराबी को दूर करने में जुट गई.

बता दें कि विस्तारा का यह विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर दोपहर 2:50 पर लैंड करने के कुछ ही देर बाद यानी 3:25 PM पर लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था. हालांकि विमान में आई टेक्निकल खराबी के चलते विमान अपने निर्धारित समय पर पुनः दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सका.

इसकी वजह से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा. वहीं, एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि देर शाम तक विमान की खराबी दूर कर रात करीब 8:30 बजे तक विमान को दिल्ली के लिए रवाना करवा दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.