लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार 6 हजार मेहमानों के बीच अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण करेंगे. मेहमानों की बड़ी तादात को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह दरबार हॉल के बजाय राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में आयोजित किया जाएगा. 2014 में भी मोदी ने फोरकोर्ट में ही शपथ ली थी. मोदी 30 मई को शाम 7 बजे शपथ लेगे.
जानिए कौन हैं अतिथियों में शामिल
- बिम्सटेक देशों बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के राष्ट्राध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि.
- नवनिर्वाचित सांसदों के साथ ही देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी आमंत्रित हैं.
- विश्व के उन देशों के राजदूत, जिनके साथ भारत के राजनीतिक संबंध हैं.
- देश के सभी राजनीतिक दलों को भी शपथ ग्रहण का न्योता भेजा गया है.
- फिल्म, साहित्य और कलाजगत की हस्तियां, इनमें अभिताभ बच्चन, रजनीकांत आदि प्रमुख नाम शामिल हैं.
2014 में सुरक्षा कारणों से समारोह स्थल पर पानी की बोतल लाने की इजाजत नहीं थी, इस बार सभी लोग पानी की लेकर जा सकेंगे. समारोह के बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से अतिथियों को भोजन भी परोसा जाएगा, जिसके मेन्यू में वेज और नॉन वेज डिशेज शामिल हैं.