हैदराबाद : पिछले दिनों कांग्रेस ने मेरठ में हस्तिनापुर विधानसभा सीट से अभिनेत्री अर्चना गौतम को टिकट दे दिया. इससे पहले भी कांग्रेस ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नगमा को चुनावी मैदान में उतारा था. हालांकि बड़े राजनीतिक दलों द्वारा टिकट दिए जाने के बाद भी इन अभिनेत्रियों की राह आसान नहीं होती. इसके पीछे एक वजह यह भी है कि ये अभिनेत्रियां राजनीति में कड़ा संघर्ष करती हैं. इन्हें अपने पिछले जीवन और काम के लिए कुछ लोगों के कटाक्ष और गंदी टिप्पणियों को भी सहना पड़ता है. पर जनता के बीच अपने सेवा भाव के चलते कई अभिनेत्रियां राजनीति में इतनी सफल हुईं और हो रहीं हैं जितना भारत में कोई और राजनेता नहीं हो सका. जयललिता इसकी सबसे बड़ी मिसाल हैं. कुल मिलाकर मॉडलिंग और फिल्म की दुनिया से आकर ये मॉडल और अभिनेत्रियां राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में सफलता की नई परिभाषा गढ़ती नजर आ रहीं हैं. एक रिपोर्ट..
जय ललिता : तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस जयललिता जयराम तमिल नाडु की मुख्यमंत्री रहीं. वो दक्षिण भारतीय राजनीतिक दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) की महासचिव थीं. इससे पूर्व वो 1991 से 1996 , 2001 में, 2002 से 2006 तक और 2011 से 2014 तक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं. राजनीति में आने से पहले वो अभिनेत्री थीं और उन्होंने तमिल के अलावा तेलुगू, कन्नड और एक हिंदी तथा एक अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया.
हेमा मालिनी- हेमा मालिनी (16 अक्टूबर 1948) एक भारतीय अभिनेत्री, लेखिका, फिल्म-निदेशक, नृत्यांगना और राजनेता हैं. इन्होंने अपने फिल्मी करियर का आरंभ राजकपूर के साथ फ़िल्म 'सपनों का सौदागर' से की. वे 'ड्रीमगर्ल' नाम से प्रसिद्ध हैं. 1981 में इन्होंने अभिनेता धर्मेंद्र से विवाह किया. ये अब भी फ़िल्मों में सक्रिय हैं. हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा (उत्तर प्रदेश) से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा की सांसद हैं.
जया प्रदा- जयाप्रदा को सन् 1994 में उनके पूर्व साथी अभिनेता एन.टी. रामराव की तेलुगू देशम पार्टी को ज्वाइन किया. बाद में उन्होंने रामराव से नाता तोड़ लिया और पार्टी के चंद्रबाबू नायडू गुट में शामिल हो गईं. सन् 1996 में उन्हें आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य सभा में मनोनीत किया गया. पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के साथ मतभेदों के कारण उन्होंने तेदेपा को भी छोड़ दिया और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं. सन् 2004 के आम चुनावों के दौरान रामपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और सफल रहीं. उन्हें लोकसभा चुनाव के अपने अभियान के दौरान, रामपुर स्वार इलाके की महिलाओं को बिंदी वितरण द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए, निर्वाचन आयोग ने एक नोटिस भी जारी किया. वे दोबारा 30,000 से भी ज़्यादा वोटों के अंतर से चुनीं गईं. जया प्रदा वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं.
नवनीत कौर - मुंबई में पैदा हुई नवनीत कौर ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ मॉडलिंग शुरू कर दी थी. वह तेलुगू फिल्मों के अलावा कन्नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. नवनीत कौर मराठी, पंजाबी, तेलुगू, हिंदी और इंग्लिश बोल सकती हैं. 2011 में उन्होंने अमरावती के बड़नेरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय एमएलए रवि राणा से शादी की.
शादी के बाद उन्होंने खुद भी सियासत के मैदान में आ गईं. 2014 में उन्होंने एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन वह हार गईं. चुनाव में मिली हार के बाद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और साल 2019 में आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा. उन्हें कांग्रेस और एनसीपी की हिमायत मिली और वह अमरावती से सांसद के तौर पर चुन ली गईं. नवनीत ने शिवसेना के दिग्गज नेता आनंदराव अडसुल को हराया था.
नुसरत जहां - तृणमूल कांग्रेस (TMC) से सांसद हैं. नुसरत जहां बंगाली सिनेमा की प्रसिद्ध एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2011 में राज चक्रवर्ती के फिल्म शॉट्रू से डेब्यू किया था. साल 2019 में नुसरत ने सियासत में कदम रखा. ममता बनर्जी की पार्टी TMC के टिकट से बशीरहाट से चुनाव लड़ा.
मिमी चक्रवर्ती - टीएमसी नेता मिमी चक्रवर्ती भी सियासत में आने से पहले फिल्मी दुनिया में थीं. बंगाली फिल्मों की यह अभिनेत्री 2019 में टीएमसी उम्मीदवार के तौर में सियासी मैदान में उतरी. वह 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतकर जादवपुर सीट से सांसद बनी.
सयोनी घोष - सयोनी ने फरवरी 2021 में टीएमसी ज्वाइन की. पार्टी ने उन्हें आसनसोल से विधानसभा चुनाव में उतारा. सयोनी घोष बंगाली फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए भी पहचानी जाती हैं.
लवली मोइत्रा - लवली मोइत्रा ने हाल ही टीएमसी का दामन थामा. और पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव 2021 में दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया. लवली मोइत्रा के पति सौम्य रॉय IPS हैं. लवली मोइत्रा तमिल और तेलुगू फिल्मों व सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. बाद में उन्होंने बंगाली सिनेमा की तरफ रुख किया.
कौशानी मुखर्जी - पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में ही TMC ने एक्ट्रेस कौशानी मुखर्जी को भी टिकट गया है. कौशानी मुखर्जी ने कई सुपरहिट बंगाली फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए हैं.
सायंतिका बनर्जी - बंगाली फिल्मों की जानी-पहचानी अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी ने भी हाल ही टीएमसी ज्वाइन की थी. कोलकाता की रहने वाली सायंतिका कॉमर्स में ग्रेजुएशन और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. उन्होंने अपने 11 साल के फिल्मी करियर में 18 फिल्मों में काम किया है.
गुल पनाग - साल 2003 में फिल्म धूप से पहचान बनाने वाली पूर्व ब्यूटी क्वीन गुल पनाग भी 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से चंडीगढ़ से चुनाव लड़ीं थीं. इससे पहले उन्होंने 1999 में मिस इंडिया और मिस ब्यूटीफुल का खिताब भी अपने नाम किया था.
अंगूर लता डेका - भारतीय जनता पार्टी की नेता अंगूर लता डेक मॉडल और एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने बंगाली और असम फिल्मों में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है. 2016 में हुए असम चुनाव में वह बतद्रोबा से मैदान में उतरीं थीं. जीत भी दर्ज की थी.
अंगूरलता डेका ने असमिया फिल्म एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट आकाशदीप से शादी की है. दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया है अंगूरलता इसी साल शादी के बंधन में बंधी हैं.
नगमा - ये फिल्मों में दमदार एक्टिंग से भी दिलों पर राज कर चुकी है. 41 साल की नगमा कांग्रेस पार्टी की महिला नेता हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप