लखनऊ: राजधानी के काकोरी इलाके में एक बीयर सेल्समैन से मारपीट कर लूट की घटना का मामला सामने आया है. बाइक सवार तीन बदमाशों ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जिले के काकोरी इलाके के कुशमौर गांव के रहने वाले अरविंद कुमार की कस्बा स्थित एक बियर की दुकान है. मंगलवार देर रात वह दुकान बंद करके दुकान में रखे पैसे लेकर घर जा रहे थे तभी कुशमौरा मोड़ के रेलवे लाइन के पास उनके साथ लूटपाट हो गई. बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोका और लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित का कहना है कि बदमाशों ने उसके पास मौजूद बैग में रखे 50 हजार से अधिक की रकम छीनकर भाग निकले. पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर इस बात की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. वहीं परिजनों ने घायल अरविंद को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
काकोरी इंस्पेक्टर बृजेश सिंह की मानें तो अरविंद कुमार नामक युवक से लूट की वारदात सामने आई है. पीड़ित ने अपनी तहरीर में अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा पिटाई कर लूट की घटना को अंजाम देने की बात कही है. पीड़ित ने शिकायती पत्र में 51 हजार रुपये लूटे जाने की भी बात कही है. तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. बदमाशों की तलाश की जा रही है, उसके लिए कई टीमें भी लगाई गई हैं.
इसे भी पढ़ें-बरेली में बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी को बंधक बनाकर लाखों की लूट