लखनऊ: राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर-आई में बीते 12 अगस्त को बाइक सवार बदमाश एक बुजुर्ग से पर्स छीनकर कर फरार हो गए थे. बताया जाता है कि घटना के बाद बुजुर्ग डर गया और बीमार हो गया. स्वस्थ्य होने के बाद 6 सितंबर को उसने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर डी-1 एलडीए कॉलोनी में रविंद्र नाथ उपाध्याय अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि बीते 12 अगस्त को वह ई-रिक्शा से ऑफिस से घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर आई के निकट पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश पर्स छीनकर फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद वह डर गए और बीमार हो गए. स्वस्थ होने के बाद 6 सितंबर को आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पर्स में दो हजार रुपये व जरूरी दस्तावेज थे. पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है.