पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे आज
आज 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. आज की मतगणना के बाद पता चल जाएगा कि इन राज्यों में चुनावी दंगल कौन जीतेगा. भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in पर चुनाव परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे.
दो लोकसभा व 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव नतीजे भी आज
बीते 17 अप्रैल को अलग-अलग राज्यों में हुए 2 लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम भी आज आएंगे. इनमें आंध्र प्रदेश में तिरुपति व कर्नाटक के बेलगाम लोकसभा सीटों के नतीजों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन विधानसभा उपचुनावों में सबसे ज्यादा राजस्थान की 3 सीटों के परिणाम आने हैं. जबकि कर्नाटक की दो सीटों पर चुनाव हुए हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, झारखंड, मिजोरम, नागालैंड, तेलंगाना की एक-एक सीट पर उपचुनाव हुआ है.
चुनाव नतीजों को देखते हुए विजय जुलूस पर रोक
भारत में कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों के परिणाम आने पर जश्न मनाने पर रोक लगा दी. आज मतगणना के बाद विजय जुलूसों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज इन राज्यों में ऑक्सीजन वितरित करेगी
ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज हरियाणा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को 340 टन रिकॉर्ड तरल मेडिकल ऑक्सीजन वितरित करेगी. विभिन्न राज्यों को ऑक्सीजन के वितरण की गति तेज करते हुए भारतीय रेलवे ने देश भर में राज्यों को 56 टैंकरों के जरिए 841 टन से अधिक तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई है.
मेघ गर्जना के साथ गिरेंगी बौछारें, झारखंड और बिहार समेत पूर्वी भारत में 2 दिन बाद बारिश के आसार
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा से उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक में आज मेघ गर्जना के साथ बौछारें गिरेंगी. मौसम विभाग ने इन हिस्सों में धूल भरी आंधी भी चलने की संभावना जताई है. वहीं, पूर्वी भारत में भी 2 दिनों बाद भारी बारिश के आसार हैं.
खुलकर हंसिए, ये हंसी ही आपको बनाएगी सेहतमंद और आकर्षक
हंसने से हमारा मन-मस्तिष्क और शरीर स्वस्थ रहता है. हंसी कुछ भी ठीक या हल नहीं कर सकती है, लेकिन यह सब कुछ ठीक करने में मदद जरूर कर सकती है. आज विश्व हास्य दिवस है. मई महीने के पहले रविवार को विश्व हास्य दिवस मनाया जाता है.
ड्वेन जॉनसन का जन्मदिन आज
ड्वेन जॉनसन, जिन्हें द रॉक के नाम से भी जाना जाता है. एक अमेरिकी अभिनेता, फिल्म प्रोड्यूसर और प्रोफेशनल रेसलर हैं. वह WWE में भी प्रोफशनल रेसलर रह चुके हैं. जॉनसन मियामी युनिवर्सिटी के लिए फुटबाल प्लेयर भी रह चुके हैं.
आज हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा मैच
आईपीएल 2021 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज दोपहर 03:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली में स्टेडियम में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने नए कप्तान केन विलियमसन के नेतृत्व में पहला मैच खेलेगी.