लखनऊ: ऐशबाग इलाके में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि मलिन बस्ती में आग करीब देर रात एक बजे लगी और घण्टों बाद आग पर काबू किया गया. हादसे के दौरान मलिन बस्ती में सैकड़ों लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. गैस सिलेंडरों के फटने की आवाज के बाद लोगों की नींद टूटी और जान बचाने के इधर-उधर भागने लगे. किसी को मौका ही नहीं मिला कि वह अपनी जमा-पूंजी बचा पाते.
पहनने के लिए कपड़े भी नहीं बचे
आग में गैस-चूल्हा, बर्तन, अनाज, ठेला, ट्राॅली, और आधार कार्ड के साथ कई मवेशी भी जल गए. पीड़ित विशाल ने बताया कि वह और उसके पिता दोनों मिलकर ट्राॅली चलाते है, घर में मां, छोटे भाई-बहन हैं. आग में सब कुछ जल गया है. कुछ भी नही बचा है. पहनने के लिए कपड़े भी नहीं बचे हैं. दूसरों से मांग कर पहने हैं. बदहवास पीड़ित संगीता के पिता ने बताया कि वह भेल-पूड़ी बेचकर अपना और अपनी विवाहित बेटी का पेट पालते हैं. आग ने उनका सब कुछ खत्म कर दिया. आधार कार्ड, राशन कार्ड सब खाक हो गया है.
बेटी की शादी के लिए इकट्ठा सामान भी जल गया
पीड़ित किरण देवी अपनी बेटी की शादी लिए पैसे जोड़-जोड़ कर समान खरीद रही थी. बेटी की शादी का सामान और सारी गृहस्थी जल कर खाक हो चुकी है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डे ने बताया कि देर रात करीब दो बजे आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों पहुंचीं. सुबह चार बजे आग पर काबू पा लिया गया था. किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.