ETV Bharat / state

लखनऊ: मलिन बस्ती में लगी आग में 50 से ज्यादा गृहस्थी खाक - यूपी की खबरें

राजधानी लखनऊ के ऐशबाग इलाके की मलिन बस्ती में देर रात भयंकर आग लग गई. आग की लपटों में झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडर बम की तरह फटने लगे. करीब 50 से ज्यादा झुग्गियां खाक हो गईं. सैकड़ों लोग बेघर हो चुके हैं. खाना बनाने के लिए गैस-चूल्हा, कपड़े, बिस्तर सब स्वाहा हो चुके हैं. जूता पाॅलिश, ठेला और ट्राॅली चलाकर परिवार पालने वाले लोगों की जिंदगी भर की जमा-पूंजी सब खाक हो चुकी है. ऐसे में उन्होंने मदद के लिए योगी सरकार से गुहार लगाई है.

Lucknow news
Lucknow news
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 4:49 AM IST

लखनऊ: ऐशबाग इलाके में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि मलिन बस्ती में आग करीब देर रात एक बजे लगी और घण्टों बाद आग पर काबू किया गया. हादसे के दौरान मलिन बस्ती में सैकड़ों लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. गैस सिलेंडरों के फटने की आवाज के बाद लोगों की नींद टूटी और जान बचाने के इधर-उधर भागने लगे. किसी को मौका ही नहीं मिला कि वह अपनी जमा-पूंजी बचा पाते.

पहनने के लिए कपड़े भी नहीं बचे
आग में गैस-चूल्हा, बर्तन, अनाज, ठेला, ट्राॅली, और आधार कार्ड के साथ कई मवेशी भी जल गए. पीड़ित विशाल ने बताया कि वह और उसके पिता दोनों मिलकर ट्राॅली चलाते है, घर में मां, छोटे भाई-बहन हैं. आग में सब कुछ जल गया है. कुछ भी नही बचा है. पहनने के लिए कपड़े भी नहीं बचे हैं. दूसरों से मांग कर पहने हैं. बदहवास पीड़ित संगीता के पिता ने बताया कि वह भेल-पूड़ी बेचकर अपना और अपनी विवाहित बेटी का पेट पालते हैं. आग ने उनका सब कुछ खत्म कर दिया. आधार कार्ड, राशन कार्ड सब खाक हो गया है.

बेटी की शादी के लिए इकट्ठा सामान भी जल गया
पीड़ित किरण देवी अपनी बेटी की शादी लिए पैसे जोड़-जोड़ कर समान खरीद रही थी. बेटी की शादी का सामान और सारी गृहस्थी जल कर खाक हो चुकी है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डे ने बताया कि देर रात करीब दो बजे आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों पहुंचीं. सुबह चार बजे आग पर काबू पा लिया गया था. किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

लखनऊ: ऐशबाग इलाके में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि मलिन बस्ती में आग करीब देर रात एक बजे लगी और घण्टों बाद आग पर काबू किया गया. हादसे के दौरान मलिन बस्ती में सैकड़ों लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. गैस सिलेंडरों के फटने की आवाज के बाद लोगों की नींद टूटी और जान बचाने के इधर-उधर भागने लगे. किसी को मौका ही नहीं मिला कि वह अपनी जमा-पूंजी बचा पाते.

पहनने के लिए कपड़े भी नहीं बचे
आग में गैस-चूल्हा, बर्तन, अनाज, ठेला, ट्राॅली, और आधार कार्ड के साथ कई मवेशी भी जल गए. पीड़ित विशाल ने बताया कि वह और उसके पिता दोनों मिलकर ट्राॅली चलाते है, घर में मां, छोटे भाई-बहन हैं. आग में सब कुछ जल गया है. कुछ भी नही बचा है. पहनने के लिए कपड़े भी नहीं बचे हैं. दूसरों से मांग कर पहने हैं. बदहवास पीड़ित संगीता के पिता ने बताया कि वह भेल-पूड़ी बेचकर अपना और अपनी विवाहित बेटी का पेट पालते हैं. आग ने उनका सब कुछ खत्म कर दिया. आधार कार्ड, राशन कार्ड सब खाक हो गया है.

बेटी की शादी के लिए इकट्ठा सामान भी जल गया
पीड़ित किरण देवी अपनी बेटी की शादी लिए पैसे जोड़-जोड़ कर समान खरीद रही थी. बेटी की शादी का सामान और सारी गृहस्थी जल कर खाक हो चुकी है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डे ने बताया कि देर रात करीब दो बजे आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद मौके फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों पहुंचीं. सुबह चार बजे आग पर काबू पा लिया गया था. किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.