ETV Bharat / state

ऊंची बोली लगाएं और अपना पसंदीदा नंबर पाएं, जानें कैसे - लखनऊ की ताजा खबर

राजधानी लखनऊ में वीआईपी नंबर को लिए सोमवार से बाेली लगेगी, जो बुधवार तक चलेगी. इसके तहत जो आवेदक ज्यादा बोली लगाएगा उसे वीआईपी नंबर मिलेगा.

वीआईपी नंबर को लिए सोमवार से बाेली लगेगी.
वीआईपी नंबर को लिए सोमवार से बाेली लगेगी.
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 11:01 PM IST

लखनऊ: धनतेरस और दिवाली पर शहरवासियों ने जमकर अपने पसंदीदा वाहन की खरीदारी की है. अब उन्हें अपनी पसंद का नंबर भी चाहिए. ऐसे में आवेदक सोमवार से ऊंची बोली लगाकर अपना मनपसंद नंबर ले सकते हैं. आरटीओ कार्यालय में 23 नवंबर से वाहनों की नई सीरीज शुरू हो रही है. इसमें वीआईपी नंबर के लिए आवेदकों की बोली भी लगेगी, जिसकी ऊंची बोली होगी उसे वीआईपी नंबर मिलेगा.




बोली से पूरी होगी नंबर पाने की चाहत

वीआईपी नंबर लेने के लिए सोमवार से वाहन मालिक नीलामी में हिस्सा लेंगे. यह बोली 23 से 25 नवंबर तक लगेगी. वीआईपी नंबरों की चाहत रखने वाले आवेदकों ने 22 नवंबर तक 44 विभिन्न नंबरों पर रजिस्ट्रेशन कराया है. आरटीओ रामफेर द्विवेदी ने बताया कि इस बार वाहनों के वीआईपी नंबरों की नई सीरीज यूपी 32 एलटी शुरू हो रही है.

44 नंबर पर लगेगी खास बोली

जिन 44 नंबरों के लिए बोली लगेगी उनमें 3232, 7272, 2525, 2727, 1010, 9090 नंबरों को पाने के लिए तीन से ज्यादा दावेदार नीलामी बोली में हिस्सा लेंगे. परिवहन विभाग के फैंसी नंबर पोर्टल पर इन नंबरों के लिए ऑनलाइन बोली सोमवार से शुरू होकर बुधवार तक लगेगी. जो आवेदक सबसे ऊंची बोली लगाएगा वीआईपी नंबर वहीं पाएगा. परिवहन विभाग ने वीआईपी नंबरों की बोली इसी उद्देश्य से शुरू की थी, जिससे बोली में लोग अच्छी कीमत लगाएं और परिवहन विभाग को फायदा हो.

लखनऊ: धनतेरस और दिवाली पर शहरवासियों ने जमकर अपने पसंदीदा वाहन की खरीदारी की है. अब उन्हें अपनी पसंद का नंबर भी चाहिए. ऐसे में आवेदक सोमवार से ऊंची बोली लगाकर अपना मनपसंद नंबर ले सकते हैं. आरटीओ कार्यालय में 23 नवंबर से वाहनों की नई सीरीज शुरू हो रही है. इसमें वीआईपी नंबर के लिए आवेदकों की बोली भी लगेगी, जिसकी ऊंची बोली होगी उसे वीआईपी नंबर मिलेगा.




बोली से पूरी होगी नंबर पाने की चाहत

वीआईपी नंबर लेने के लिए सोमवार से वाहन मालिक नीलामी में हिस्सा लेंगे. यह बोली 23 से 25 नवंबर तक लगेगी. वीआईपी नंबरों की चाहत रखने वाले आवेदकों ने 22 नवंबर तक 44 विभिन्न नंबरों पर रजिस्ट्रेशन कराया है. आरटीओ रामफेर द्विवेदी ने बताया कि इस बार वाहनों के वीआईपी नंबरों की नई सीरीज यूपी 32 एलटी शुरू हो रही है.

44 नंबर पर लगेगी खास बोली

जिन 44 नंबरों के लिए बोली लगेगी उनमें 3232, 7272, 2525, 2727, 1010, 9090 नंबरों को पाने के लिए तीन से ज्यादा दावेदार नीलामी बोली में हिस्सा लेंगे. परिवहन विभाग के फैंसी नंबर पोर्टल पर इन नंबरों के लिए ऑनलाइन बोली सोमवार से शुरू होकर बुधवार तक लगेगी. जो आवेदक सबसे ऊंची बोली लगाएगा वीआईपी नंबर वहीं पाएगा. परिवहन विभाग ने वीआईपी नंबरों की बोली इसी उद्देश्य से शुरू की थी, जिससे बोली में लोग अच्छी कीमत लगाएं और परिवहन विभाग को फायदा हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.