ETV Bharat / state

बैठक में संगठन का कड़ा संदेश, जो काम नहीं करेगा वह टीम से होगा बाहर

राजधानी में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया, मीडिया और आईटी सेल की बैठक की गई. बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 5:41 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया, मीडिया और आईटी सेल की बैठक में केंद्रीय महामंत्री संगठन ने स्पष्ट कहा है कि इन तीनों विंग में जो भी पदाधिकारी काम नहीं करेगा उसको जल्द ही बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि 2024 कि लोकसभा चुनावों की तैयारियों में हमको अभी से ही जुट जाना है यह महत्वपूर्ण चुनाव हैं. जिसके लिए सभी को बराबर प्रयास करना होगा. ऐसा ना करने की दशा में पार्टी पदाधिकारियों को चिन्हित करके कार्रवाई करेगी.



बीएल संतोष ने दोपहर 2:00 बजे से भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर आईटी सेल सोशल मीडिया और प्रवक्ताओं की टीम के अलावा मीडिया विभाग के पदाधिकारियों को बुलवाया था. यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे चली. जिसमें पदाधिकारियों ने अपनी बातें रखीं और बीएल संतोष ने उनको जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे. बीएल संतोष ने कहा कि पार्टी के पास इस बात की पूरी सूचना है कि कौन काम कर रहा है और कौन काम नहीं कर रहा. कोई भी पदाधिकारी संगठन को अनभिज्ञ न समझे. इसलिए सबके लिए जरूरी है कि वह अपना शत-प्रतिशत पार्टी के लिए दें, ताकि पार्टी को कामयाबी मिलती रहे. जिसकी भी रिपोर्ट काम ना करने की आएगी, उसको पार्टी दायित्व मुक्त कर देगी. सभी को बराबर प्रयास करना होगा.

समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया सेल के हमले को लेकर आईटी सेल के कामेश्वर मिश्र ने बात उठाई. उन्होंने कहा कि हमको समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया सेल के मामले में आक्रामक तरीके से हमलावर होना चाहिए. जिस पर महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने मौन रहकर कोई भी जवाब नहीं दिया. इस बैठक के बाद बीएल संतोष दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया, मीडिया और आईटी सेल की बैठक में केंद्रीय महामंत्री संगठन ने स्पष्ट कहा है कि इन तीनों विंग में जो भी पदाधिकारी काम नहीं करेगा उसको जल्द ही बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि 2024 कि लोकसभा चुनावों की तैयारियों में हमको अभी से ही जुट जाना है यह महत्वपूर्ण चुनाव हैं. जिसके लिए सभी को बराबर प्रयास करना होगा. ऐसा ना करने की दशा में पार्टी पदाधिकारियों को चिन्हित करके कार्रवाई करेगी.



बीएल संतोष ने दोपहर 2:00 बजे से भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर आईटी सेल सोशल मीडिया और प्रवक्ताओं की टीम के अलावा मीडिया विभाग के पदाधिकारियों को बुलवाया था. यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे चली. जिसमें पदाधिकारियों ने अपनी बातें रखीं और बीएल संतोष ने उनको जरूरी दिशा निर्देश दिए. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे. बीएल संतोष ने कहा कि पार्टी के पास इस बात की पूरी सूचना है कि कौन काम कर रहा है और कौन काम नहीं कर रहा. कोई भी पदाधिकारी संगठन को अनभिज्ञ न समझे. इसलिए सबके लिए जरूरी है कि वह अपना शत-प्रतिशत पार्टी के लिए दें, ताकि पार्टी को कामयाबी मिलती रहे. जिसकी भी रिपोर्ट काम ना करने की आएगी, उसको पार्टी दायित्व मुक्त कर देगी. सभी को बराबर प्रयास करना होगा.

समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया सेल के हमले को लेकर आईटी सेल के कामेश्वर मिश्र ने बात उठाई. उन्होंने कहा कि हमको समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया सेल के मामले में आक्रामक तरीके से हमलावर होना चाहिए. जिस पर महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने मौन रहकर कोई भी जवाब नहीं दिया. इस बैठक के बाद बीएल संतोष दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें : सपा सोशल मीडिया सेल के ट्विवटर वार पर क्या होगी बीएल संतोष की रणनीति, आज होगा खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.