ETV Bharat / state

अग्निपथ के विरोध में भारत बंद, यूपी में रही शांति, ट्रेनें कैंसल होने से यात्री परेशान - अग्निपथ के विरोध में भारत बंद

केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम का विरोध जारी है. पिछले दिनों उत्तरप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में इस योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. सोमवार को अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद की अपील की गई. इस दौरान प्रदेश में दोपहर तक शांति बनी रही. मगर ट्रेनों के कैंसल होने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ीं.

Bharat Bandh against Agnipath Scheme
Bharat Bandh against Agnipath Scheme
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 3:20 PM IST

लखनऊ : अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को युवाओं ने भारत बंद का आह्वान किया है. इस दौरान उग्र प्रदर्शन की संभावना के बीच उत्तरप्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर रही. भारत बंद की अपील को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसल कर दीं, इस कारण प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को परेशानी हुई. दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी, इस कारण चिल्ला बॉर्डर पर जाम लगा रहा.

बता दें कि सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में कुछ संगठनों के भारत बंद को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देश भर में 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द हुई हैं. उत्तर रेलवे के अनुसार, दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाली 31 ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया है.

  • Gorakhpur, UP | We have made full arrangements. Everyone including GRP, RPF, civil police have been deployed...I appeal to the students not to get misled by anti-social elements: RPF IG Tarique Ahmad on Bharat Bandh call over Agnipath scheme pic.twitter.com/okhXXr2aY9

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में पुलिस और जीआरपी ने मुस्तैदी बढ़ा दी. आरपीएफ आईजी तारिक अहमद ने बताया कि रेलवे स्टेशनों और रेल की संपत्ति की सुरक्षा के लिए जीआरपी, आरपीएफ, सिविल पुलिस को तैनात किया गया. उन्होंने युवाओं से असामाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आने की अपील की. ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी पर आईजी तारिक अहमद ने कहा कि ट्रेनों के आवागमन और कैंसिलेशन के बारे में समय पर घोषणाएं की जा रही हैं. पब्लिक हेल्प डेस्क से सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

पढ़ें : अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद: 181 मेल एक्सप्रेस कैंसिल, 348 पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द

भारत बंद के मद्देनजर यूपी पुलिस ने बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी . गौतमबुद्धनगर में धारा-144 लागू कर दी गई है. इस कारण नोएडा-दिल्ली लिंक रोड के चिल्ला बॉर्डर पर भारी जाम लगा रहा. एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस के पास बंद को लेकर कई निर्देश और इनपुट थे, इस कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस बॉर्डर पर चेकिंग कर यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई प्रदर्शनकारी यहां से न गुजरे. यूपी के पुलिस अफसर दिल्ली पुलिस के साथ कोर्डिनेट कर रहे हैं.

अलीगढ़ के टप्पल में तैनात पुलिस.
अलीगढ़ के टप्पल में तैनात पुलिस.

अलीगढ़ के टप्पल में भारी फोर्स के साथ पुलिस अलर्टः अलीगढ़ में भारत बंद और दिल्ली चलो को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट रहा है. दोपहर बाद तक क्षेत्र में पूर्ण कुशलता और अराजक तत्वों पर पूर्ण लगाम लगाई गई है. जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया गया और ड्यूटी में लगे पुलिस फोर्स को ब्रीफ करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. वही अग्निपथ योजना के विरोध में हुए बवाल को लेकर पुलिसिया कार्रवाई जारी है. टप्पल और उसके आसपास 20 किलोमीटर का क्षेत्र पूरी तरीके से छावनी बन गया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि भारत बंद को लेकर अलर्ट किया गया है जिसको लेकर संभावित जगह पर फोर्स लगाया गया है. उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले उपद्रव हुआ था. अब शांत कर दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि अब तक नौ मुकदमें दर्ज कराए गए हैं. जिसमें 68 लोगों को आगजनी , तोड़फोड़ में गिरफ्तार किया गया है. वहीं 50 लोगों को धारा 151 में चालान किया गया है. घटना के सिलसिले में अब तक 118 लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया है. साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी रखा जा रहा है. 11 कोचिंग संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.

प्रयागराज रेलवे स्टेश पर तैनात फोर्स.
प्रयागराज रेलवे स्टेश पर तैनात फोर्स.

प्रयागराज के स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गईः प्रयागराज में भी स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 50 से अधिक ट्रेनों को निरस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन को देखते हुए स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और काफी संख्या में जीआरपी, आरपीएफ को लगाया गया है और लगातार गश्त जारी है. अगर किसी भी प्रदर्शनकारी या व्यक्ति द्वारा रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है तो उसे चिन्हित कर उस पर कड़ी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. छात्र बाहुल्य इलाके में पड़ने वाले प्रयाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म के साथ ही रेल पटरियों पर पुलिस पीएसी के अलावा आरएएफ के जवान तैनात किए गए हैं.

वाराणसी में 6 ट्रेन रद और बसों का संचालन रहा ठपः वाराणसी में भारत बंद के आव्हान के बाद पिछली घटना से सीख लेते हुए बस स्टेशन से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बसों को हटा अगले आदेश तक हटा दिया गया है. जिससे यात्रियों को आने जाने में काफी समस्यों का सामना करना पड़ रहा है. सोनभद्र निवासी यात्री अनिल प्रसाद ने बताया की वो ऑनलाइन टिकट बुक कराया था. बस कैंसल होने से उसे अपने गंतव्य स्थल जाने में परेशानी हो रही है. अभी तक किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है की कब बस सेवा शुरू होगा, न ही हमें टिकट वापसी कैसे होगा ये पता चल पा रहा है.

वाराणसी में कई ट्रेनें रद.

वाराणसी में भारत बंद के आह्वान को लेकर रोडवेज ने जहां बसों का संचालन ठप रखा तो दूसरी तरफ कैन्ट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के दृष्टि से पीएसी एवं जिला प्रशासन की मुस्तैद रही. वहीं, रेलवे ने छः ट्रेनों को रद्द किया गया है. यूपी रोडवेज परिवहन के वाराणासी क्षेत्रीय मंडल अधिकारी के के तिवारी ने बताया कि भारत बंद को देखते हुए प्रशासन से बस डिपो से बस हटाने के निर्देश मिले थे. जिसके कारण डिपो को खाली करा दिया गया है. बस को संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थान दिया गया है, जहां पर नगर के सभी बसों को रखा गया है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के बसों को वर्कशॉप में खड़ा किया गया है. प्रशासन से निर्देश मिलने के बाद बस सेवा बहाल किया जाएगा. वहीं, कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि भारत बंद को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं, किसी भी प्रकार की ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है. एहतियातन रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से छह ट्रेनें निरस्त किए हैं. जो वाराणसी से टर्मिनेट होती हैं, स्टेशन पर भी स्थिति सुचारू रूप से सही है. साउथ इंडियन को वैकल्पिक ट्रेन से भेजा जा रहा है, यात्रियों को उचित खाने पीने की व्यवस्था की गई है. रेलवे स्टेशन पर सभी स्टाल, आईआरटीसी के लॉज जो 12 घंटे थे उन्हें 24 घंटे खोलने के लिए आदेश दिया गया है. टिकट वापसी खिड़की का भी समय सीमा बढ़ा दिया गया है. जिस यात्री को मेडिकल की दिक्कत होगी उन्हें स्टेशन पर देने के लिए व्यवस्था किया गया है.

उन्नाव में फ्लैग मार्च.
उन्नाव में फ्लैग मार्च.

उन्नाव में प्रशासन और खुफिया एजेंसिया अलर्टः भारत बंद के आवाहन पर उन्नाव जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है रहा है. जिले में पुलिस बल के अलावा खुफिया एजेंसियों को अलर्ट पर है. रेलवे स्टेशन , बस स्टेशन की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है . रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के अलावा जीआरपी स्थानीय पुलिस बल पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहा है. डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार व एसपी दिनेश त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरकर उन्नाव रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण कर जिम्मेदार अधिकारियों को सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी है. इसके अलावा डीएम व एसपी ने बस स्टेशन व शहर की भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर भी पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जो युवा है उन्हें लगातार अग्निपथ स्कीम के फायदे को लेकर जागरूक किया जा रहा है.


जौनपुर में फ्लैग मार्चः जौनपुर में अग्निपथ योजना को लेकर पिछले 3 दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है. सोशल मीडिया के ग्रुप के माध्यम से युवाओं को उकसाने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले लगभग 150 लोगों पर कार्रवाई हुई है. 21 लोगों नामजद कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 3 लोगों की लोकेशन मुम्बई, प्रयागराज आ रही है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमो का गठन कर धर पकड़ की जा रही है. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है.

भदोही में चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिसः अग्निपथ को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान सोमवार भारत बंद के आह्वान पर जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. राजमार्ग टोल प्लाजा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी,पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार के साथ जहा चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिला प्रशासन के सतर्कता से जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो सकी. प्रशासन सुबह से ही जिले के विभिन्न नगरों बाजारों व राजमार्ग रेलवे स्टेशन पर भ्रमण किया.

अमरोहा में शांति.
अमरोहा में शांति.

अमरोहा में भारत बंद का असर रहा बेअसरः अग्निपथ योजना के विरोध में 20 जून को भारत बंद का असर अमरोहा में देखने को नहीं मिला. अमरोहा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने विरोध के चलते रजबपुर थाना क्षेत्र सहित रेलवे स्टेशन और बस अड्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह अपने सभी चौराहों व स्टेशनों पर जाकर पैनी नजर रखें ताकि हंगामे की स्थिति पैदा न हो.

अलीगढ़ में बुलडोजर के साथ फ्लैग मार्च निकालती पुलिस.
अलीगढ़ में बुलडोजर के साथ फ्लैग मार्च निकालती पुलिस.

अलीगढ़ में बुलडोजर के साथ निकाला फ्लैग मार्चः अलीगढ़ एसपी ग्रामीण पलाश बंसल के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा तीन बुलडोजर लेकर अलीगढ़-पलवल हाईवे पर फ्लैग मार्च निकाला गया. शुक्रवार को जहां अग्निपथ के विरोध में आगजनी की गई थी. उन्हीं मार्गों पर बुलडोजर के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. दरअसल तहसील खैर क्षेत्र में बीते दिनों अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने चौकी में तोड़फोड़ की थी. साथ ही नेशनल हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया था. जिसको लेकर एसपी ग्रामीण ने बुलडोजर के साथ दंगाइयों को डराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला . इस दौरान पीएसी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही.

सोनभद्र में 17 रोडवेज बसों का संचालन ठपः सोनभद्र में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध का असर दिखने लगा है. प्रदर्शन को देखते हुए हुए सोनभद्र डिपो की 17 बसों का संचालन रोक दिया गया है. जबकि सोनभद्र रोडवेज डिपो से कुल 60 बसें संचालित होती हैं. सोनभद्र के हाईवे से हटकर अंदरूनी क्षेत्रों के लिए बसों का संचालन ठप होने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डिपो के एआरएम उमाशंकर पति त्रिपाठी ने बताया कि लिंक रोड पर रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया है. ऐसा छात्रों के हंगामे को देखते हुए किया जा रहा है. जैसे ही स्थिति सामान्य होती है, बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

फर्रुखाबाद में 7 लोग गिरफ्तारः फर्रुखाबाद के श्याम नगर क्रासिंग के निकट बीते दिन अग्निपथ योजना के विरोध में ट्रेन पर पथराव करने के मामले ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स मुस्तैद है. एक सुपर जोन, चार जोन, 13 सेक्टर, 56 क्लस्टर में पूरे जनपद को बांटा गया है. उन्होंने कहा कि अगर जनपद में किसी प्रकार की कोई भी अराजकता फैलता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. जनपद में शांति व्यवस्था कायम है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को युवाओं ने भारत बंद का आह्वान किया है. इस दौरान उग्र प्रदर्शन की संभावना के बीच उत्तरप्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर रही. भारत बंद की अपील को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनें कैंसल कर दीं, इस कारण प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को परेशानी हुई. दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी, इस कारण चिल्ला बॉर्डर पर जाम लगा रहा.

बता दें कि सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में कुछ संगठनों के भारत बंद को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देश भर में 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द हुई हैं. उत्तर रेलवे के अनुसार, दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाली 31 ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया है.

  • Gorakhpur, UP | We have made full arrangements. Everyone including GRP, RPF, civil police have been deployed...I appeal to the students not to get misled by anti-social elements: RPF IG Tarique Ahmad on Bharat Bandh call over Agnipath scheme pic.twitter.com/okhXXr2aY9

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में पुलिस और जीआरपी ने मुस्तैदी बढ़ा दी. आरपीएफ आईजी तारिक अहमद ने बताया कि रेलवे स्टेशनों और रेल की संपत्ति की सुरक्षा के लिए जीआरपी, आरपीएफ, सिविल पुलिस को तैनात किया गया. उन्होंने युवाओं से असामाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आने की अपील की. ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी पर आईजी तारिक अहमद ने कहा कि ट्रेनों के आवागमन और कैंसिलेशन के बारे में समय पर घोषणाएं की जा रही हैं. पब्लिक हेल्प डेस्क से सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

पढ़ें : अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद: 181 मेल एक्सप्रेस कैंसिल, 348 पैसेंजर ट्रेनें भी रद्द

भारत बंद के मद्देनजर यूपी पुलिस ने बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी . गौतमबुद्धनगर में धारा-144 लागू कर दी गई है. इस कारण नोएडा-दिल्ली लिंक रोड के चिल्ला बॉर्डर पर भारी जाम लगा रहा. एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस के पास बंद को लेकर कई निर्देश और इनपुट थे, इस कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस बॉर्डर पर चेकिंग कर यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई प्रदर्शनकारी यहां से न गुजरे. यूपी के पुलिस अफसर दिल्ली पुलिस के साथ कोर्डिनेट कर रहे हैं.

अलीगढ़ के टप्पल में तैनात पुलिस.
अलीगढ़ के टप्पल में तैनात पुलिस.

अलीगढ़ के टप्पल में भारी फोर्स के साथ पुलिस अलर्टः अलीगढ़ में भारत बंद और दिल्ली चलो को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट रहा है. दोपहर बाद तक क्षेत्र में पूर्ण कुशलता और अराजक तत्वों पर पूर्ण लगाम लगाई गई है. जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया गया और ड्यूटी में लगे पुलिस फोर्स को ब्रीफ करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. वही अग्निपथ योजना के विरोध में हुए बवाल को लेकर पुलिसिया कार्रवाई जारी है. टप्पल और उसके आसपास 20 किलोमीटर का क्षेत्र पूरी तरीके से छावनी बन गया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि भारत बंद को लेकर अलर्ट किया गया है जिसको लेकर संभावित जगह पर फोर्स लगाया गया है. उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले उपद्रव हुआ था. अब शांत कर दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि अब तक नौ मुकदमें दर्ज कराए गए हैं. जिसमें 68 लोगों को आगजनी , तोड़फोड़ में गिरफ्तार किया गया है. वहीं 50 लोगों को धारा 151 में चालान किया गया है. घटना के सिलसिले में अब तक 118 लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया है. साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी रखा जा रहा है. 11 कोचिंग संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है.

प्रयागराज रेलवे स्टेश पर तैनात फोर्स.
प्रयागराज रेलवे स्टेश पर तैनात फोर्स.

प्रयागराज के स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गईः प्रयागराज में भी स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 50 से अधिक ट्रेनों को निरस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन को देखते हुए स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और काफी संख्या में जीआरपी, आरपीएफ को लगाया गया है और लगातार गश्त जारी है. अगर किसी भी प्रदर्शनकारी या व्यक्ति द्वारा रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है तो उसे चिन्हित कर उस पर कड़ी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. छात्र बाहुल्य इलाके में पड़ने वाले प्रयाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म के साथ ही रेल पटरियों पर पुलिस पीएसी के अलावा आरएएफ के जवान तैनात किए गए हैं.

वाराणसी में 6 ट्रेन रद और बसों का संचालन रहा ठपः वाराणसी में भारत बंद के आव्हान के बाद पिछली घटना से सीख लेते हुए बस स्टेशन से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बसों को हटा अगले आदेश तक हटा दिया गया है. जिससे यात्रियों को आने जाने में काफी समस्यों का सामना करना पड़ रहा है. सोनभद्र निवासी यात्री अनिल प्रसाद ने बताया की वो ऑनलाइन टिकट बुक कराया था. बस कैंसल होने से उसे अपने गंतव्य स्थल जाने में परेशानी हो रही है. अभी तक किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है की कब बस सेवा शुरू होगा, न ही हमें टिकट वापसी कैसे होगा ये पता चल पा रहा है.

वाराणसी में कई ट्रेनें रद.

वाराणसी में भारत बंद के आह्वान को लेकर रोडवेज ने जहां बसों का संचालन ठप रखा तो दूसरी तरफ कैन्ट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के दृष्टि से पीएसी एवं जिला प्रशासन की मुस्तैद रही. वहीं, रेलवे ने छः ट्रेनों को रद्द किया गया है. यूपी रोडवेज परिवहन के वाराणासी क्षेत्रीय मंडल अधिकारी के के तिवारी ने बताया कि भारत बंद को देखते हुए प्रशासन से बस डिपो से बस हटाने के निर्देश मिले थे. जिसके कारण डिपो को खाली करा दिया गया है. बस को संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थान दिया गया है, जहां पर नगर के सभी बसों को रखा गया है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के बसों को वर्कशॉप में खड़ा किया गया है. प्रशासन से निर्देश मिलने के बाद बस सेवा बहाल किया जाएगा. वहीं, कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि भारत बंद को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं, किसी भी प्रकार की ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है. एहतियातन रेलवे ने सुरक्षा की दृष्टि से छह ट्रेनें निरस्त किए हैं. जो वाराणसी से टर्मिनेट होती हैं, स्टेशन पर भी स्थिति सुचारू रूप से सही है. साउथ इंडियन को वैकल्पिक ट्रेन से भेजा जा रहा है, यात्रियों को उचित खाने पीने की व्यवस्था की गई है. रेलवे स्टेशन पर सभी स्टाल, आईआरटीसी के लॉज जो 12 घंटे थे उन्हें 24 घंटे खोलने के लिए आदेश दिया गया है. टिकट वापसी खिड़की का भी समय सीमा बढ़ा दिया गया है. जिस यात्री को मेडिकल की दिक्कत होगी उन्हें स्टेशन पर देने के लिए व्यवस्था किया गया है.

उन्नाव में फ्लैग मार्च.
उन्नाव में फ्लैग मार्च.

उन्नाव में प्रशासन और खुफिया एजेंसिया अलर्टः भारत बंद के आवाहन पर उन्नाव जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है रहा है. जिले में पुलिस बल के अलावा खुफिया एजेंसियों को अलर्ट पर है. रेलवे स्टेशन , बस स्टेशन की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है . रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के अलावा जीआरपी स्थानीय पुलिस बल पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहा है. डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार व एसपी दिनेश त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरकर उन्नाव रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण कर जिम्मेदार अधिकारियों को सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी है. इसके अलावा डीएम व एसपी ने बस स्टेशन व शहर की भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर भी पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जो युवा है उन्हें लगातार अग्निपथ स्कीम के फायदे को लेकर जागरूक किया जा रहा है.


जौनपुर में फ्लैग मार्चः जौनपुर में अग्निपथ योजना को लेकर पिछले 3 दिनों से जारी हिंसक प्रदर्शन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है. सोशल मीडिया के ग्रुप के माध्यम से युवाओं को उकसाने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले लगभग 150 लोगों पर कार्रवाई हुई है. 21 लोगों नामजद कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 3 लोगों की लोकेशन मुम्बई, प्रयागराज आ रही है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमो का गठन कर धर पकड़ की जा रही है. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है.

भदोही में चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिसः अग्निपथ को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान सोमवार भारत बंद के आह्वान पर जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. राजमार्ग टोल प्लाजा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के साथ अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी,पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार के साथ जहा चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिला प्रशासन के सतर्कता से जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो सकी. प्रशासन सुबह से ही जिले के विभिन्न नगरों बाजारों व राजमार्ग रेलवे स्टेशन पर भ्रमण किया.

अमरोहा में शांति.
अमरोहा में शांति.

अमरोहा में भारत बंद का असर रहा बेअसरः अग्निपथ योजना के विरोध में 20 जून को भारत बंद का असर अमरोहा में देखने को नहीं मिला. अमरोहा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने विरोध के चलते रजबपुर थाना क्षेत्र सहित रेलवे स्टेशन और बस अड्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह अपने सभी चौराहों व स्टेशनों पर जाकर पैनी नजर रखें ताकि हंगामे की स्थिति पैदा न हो.

अलीगढ़ में बुलडोजर के साथ फ्लैग मार्च निकालती पुलिस.
अलीगढ़ में बुलडोजर के साथ फ्लैग मार्च निकालती पुलिस.

अलीगढ़ में बुलडोजर के साथ निकाला फ्लैग मार्चः अलीगढ़ एसपी ग्रामीण पलाश बंसल के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा तीन बुलडोजर लेकर अलीगढ़-पलवल हाईवे पर फ्लैग मार्च निकाला गया. शुक्रवार को जहां अग्निपथ के विरोध में आगजनी की गई थी. उन्हीं मार्गों पर बुलडोजर के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. दरअसल तहसील खैर क्षेत्र में बीते दिनों अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने चौकी में तोड़फोड़ की थी. साथ ही नेशनल हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया था. जिसको लेकर एसपी ग्रामीण ने बुलडोजर के साथ दंगाइयों को डराने के लिए फ्लैग मार्च निकाला . इस दौरान पीएसी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही.

सोनभद्र में 17 रोडवेज बसों का संचालन ठपः सोनभद्र में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध का असर दिखने लगा है. प्रदर्शन को देखते हुए हुए सोनभद्र डिपो की 17 बसों का संचालन रोक दिया गया है. जबकि सोनभद्र रोडवेज डिपो से कुल 60 बसें संचालित होती हैं. सोनभद्र के हाईवे से हटकर अंदरूनी क्षेत्रों के लिए बसों का संचालन ठप होने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डिपो के एआरएम उमाशंकर पति त्रिपाठी ने बताया कि लिंक रोड पर रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया है. ऐसा छात्रों के हंगामे को देखते हुए किया जा रहा है. जैसे ही स्थिति सामान्य होती है, बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

फर्रुखाबाद में 7 लोग गिरफ्तारः फर्रुखाबाद के श्याम नगर क्रासिंग के निकट बीते दिन अग्निपथ योजना के विरोध में ट्रेन पर पथराव करने के मामले ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स मुस्तैद है. एक सुपर जोन, चार जोन, 13 सेक्टर, 56 क्लस्टर में पूरे जनपद को बांटा गया है. उन्होंने कहा कि अगर जनपद में किसी प्रकार की कोई भी अराजकता फैलता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. जनपद में शांति व्यवस्था कायम है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 21, 2022, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.