ETV Bharat / state

अब रोडवेज बसों में यात्रा भी होगी राममय: प्रभु राम के भजन और गीत बजाए जाएंगे - प्रमुख सचिव

22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन व मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir in ayodhya) को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस मौके पर परिवहन निगम अयोध्या स्पेशल बसें संचालित करने की तैयारी कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 1:33 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 9:48 AM IST

लखनऊ : भगवान राम की नगरी अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के उद्घाटन व मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसे लेकर सभी विभाग अपनी तरफ से कुछ न कुछ कर रहे हैं. अब परिवहन निगम भी इसमें बिल्कुल भी पीछे रहना नहीं चाहता है. परिवहन निगम एक तरफ अयोध्या स्पेशल बसें संचालित करने की तैयारी कर रहा है तो दूसरी तरफ अयोध्या रूट पर संचालित होने वाली बसों में राम नाम की धुन बजाने की भी तैयारी में है. अयोध्या की तरफ आने जाने वाली सभी बसों में भगवान राम के भजन और राम धुन बजती रहेगी. इससे संबंधित दिशा निर्देश प्रमुख सचिव की तरफ से जारी किए गए हैं.

स्पेशल बसें संचालित करने की तैयारी
स्पेशल बसें संचालित करने की तैयारी

श्रद्धालुओं की संख्या में होगी बढ़ोतरी : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में परिवहन निगम और सभी क्षेत्रीय, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और परिवहन विभाग के संभागीय और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई. उन्होंने बताया कि ऐसी बसें जो श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जाएंगी उन बसों में भजन और रामधुन बजाए जाएंगे.

स्पेशल बसें संचालित करने की तैयारी
स्पेशल बसें संचालित करने की तैयारी

प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि 22 जनवरी को आराध्य भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में संपन्न होने जा रही है. इसी को ध्यान में रखकर परिवहन निगम की बसें जो श्रद्धालुओं को अयोध्या लेकर जाएंगी उनमें भजन और रामधुन बजाये जाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि लखनऊ रीजन से अयोध्या रूट पर सबसे ज्यादा बसें वर्तमान में संचालित हो रही हैं और अब इस रूट पर और भी बसें बढ़ाए जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है.

वजह है कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो जाने के बाद इस रूट पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी. परिवहन निगम के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह, प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : यूपी में बाजार भी राममय: रामनामी झंडे, पटके, टोपी की बढ़ी डिमांड, ऑर्डर पूरे नहीं कर पा रहे व्यापारी

यह भी पढ़ें : सोलर सिटी के रूप में विकसित हो रही रामनगरी, 42 पार्कों में लगाए गए सोलर ट्री प्लांट, पढ़िए डिटेल

लखनऊ : भगवान राम की नगरी अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के उद्घाटन व मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसे लेकर सभी विभाग अपनी तरफ से कुछ न कुछ कर रहे हैं. अब परिवहन निगम भी इसमें बिल्कुल भी पीछे रहना नहीं चाहता है. परिवहन निगम एक तरफ अयोध्या स्पेशल बसें संचालित करने की तैयारी कर रहा है तो दूसरी तरफ अयोध्या रूट पर संचालित होने वाली बसों में राम नाम की धुन बजाने की भी तैयारी में है. अयोध्या की तरफ आने जाने वाली सभी बसों में भगवान राम के भजन और राम धुन बजती रहेगी. इससे संबंधित दिशा निर्देश प्रमुख सचिव की तरफ से जारी किए गए हैं.

स्पेशल बसें संचालित करने की तैयारी
स्पेशल बसें संचालित करने की तैयारी

श्रद्धालुओं की संख्या में होगी बढ़ोतरी : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में परिवहन निगम और सभी क्षेत्रीय, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और परिवहन विभाग के संभागीय और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई. उन्होंने बताया कि ऐसी बसें जो श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जाएंगी उन बसों में भजन और रामधुन बजाए जाएंगे.

स्पेशल बसें संचालित करने की तैयारी
स्पेशल बसें संचालित करने की तैयारी

प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि 22 जनवरी को आराध्य भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में संपन्न होने जा रही है. इसी को ध्यान में रखकर परिवहन निगम की बसें जो श्रद्धालुओं को अयोध्या लेकर जाएंगी उनमें भजन और रामधुन बजाये जाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि लखनऊ रीजन से अयोध्या रूट पर सबसे ज्यादा बसें वर्तमान में संचालित हो रही हैं और अब इस रूट पर और भी बसें बढ़ाए जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है.

वजह है कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो जाने के बाद इस रूट पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी. परिवहन निगम के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह, प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : यूपी में बाजार भी राममय: रामनामी झंडे, पटके, टोपी की बढ़ी डिमांड, ऑर्डर पूरे नहीं कर पा रहे व्यापारी

यह भी पढ़ें : सोलर सिटी के रूप में विकसित हो रही रामनगरी, 42 पार्कों में लगाए गए सोलर ट्री प्लांट, पढ़िए डिटेल

Last Updated : Jan 10, 2024, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.