लखनऊ: कोरोना से बचाव के लिए जहां एक तरफ जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है. वहीं सोमवार को लखनऊ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सख्ती देखने को मिली. मॉल थाना क्षेत्र के विनोद यादव नाम के व्यक्ति को धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. एसएचओ मलिहाबाद ने बताया कि विनोद यादव ने भागवत का आयोजन किया था. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई, जिससे धारा 144 का उल्लंघन हुआ.
मलिहाबाद के एसएचओ ने बताया कि राजधानी लखनऊ को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं. लोगों से अपील की गई है कि ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हमें एक दूसरे से मिल जुलकर काम करना होगा.
एसएचओ ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं कि जो भी व्यक्ति लॉकडाउन स्थिति में निर्देशों का पालन नहीं करेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसका सीधा उदाहरण मोहनलालगंज थाने में दर्ज विनोद यादव पर एफआईआर है.