लखनऊ: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र से पहले आज सभी पार्टियों की सर्वदलीय बैठक होगी. बैठक में जहां सत्ता पक्ष विपक्ष से सदन चलाने में सहयोग मांगेगा. वहीं विपक्ष सूबे की समस्याओं पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. इसके अलावा बैठक में भाजपा समेत सभी पार्टियां विधानमंडल सत्र को लेकर भी रणनीति बनाएंगी.
क्या है बैठक का कार्यक्रम-
- सीएम योगी आज दोपहर 1 बजे सर्वदलीय बैठक करेंगे.
- बैठक में पार्टी नेता विधानमंडल सत्र को लेकर रणनीति बनाएंगे.
- शाम 5.30 बजे सीएम योगी भाजपा के सचेतक मंडल के साथ बैठक करेंगे.
- इसके बाद सीएम योगी शाम 6 बजे भाजपा विधानमंडल दल की बैठक करेंगे.
- सपा ने पार्टी मुख्यालय पर शाम 4 बजे अपने विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है.
- बसपा ने भी आज शाम अपने पार्टी मुख्यालय पर बैठक बुलाई है.