ETV Bharat / state

चिड़ियाघर में मधुमक्खियों का आतंक, डंक से कई लोग घायल - लखनऊ ताजा खबर

लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में रविवार को अचानक उस समय भगदड़ मच गई, जब किसी ने झूला पार्क में लगे मधुमक्खी के छत्ते को फोड़ दिया. उसके बाद प्राणि उद्यान में मधुमक्खियों ने आतंक मचा दिया और कई लोगों को घायल कर दिया.

चिड़ियाघर में मधुमक्खियों का आतंक
चिड़ियाघर में मधुमक्खियों का आतंक
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 9:40 AM IST

लखनऊ: राजधानी के चिड़ियाघर नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में रविवार को मधुमक्खियों ने हड़कंप मचा दिया. घूमने-फिरने आए लोगों उस वक्त डर गए जब अचानक मधुमक्खी ने उन पर हमला किया. चिड़ियाघर घूमने आए कई लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया. इसमें बच्चे भी शामिल रहें.

मधुमक्खी को वापस आता देख भागे दर्शक
चिड़ियाघर में रविवार के दिन बेहद भीड़ रहती है. क्योंकि इस दिन लोग विकेंड मनाने परिवार के साथ घूमने आते हैं. मधुमक्खियों के अचानक हमला करते ही लोग वहां से भागने लगे. लेकिन तब तक कई लोगों को मधुमक्खियों ने घायल कर दिया. जिसके हाथ में जो सामान था वो वहीं छोड़कर भाग पड़े.

चिड़ियाघर में अफरा तफरी का माहौल
चिड़ियाघर में अफरा तफरी का माहौल

लोगों ने खुद को बचाने की कोशिश की
मधुमक्खियों के भय से लोगों में दहशत देखने को मिली. घूमने आए दर्शकों ने बताया कि पहले एक दो मधुमक्खी दिखाई पड़ी, लेकिन कुछ ही देर में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जैसे-तैसे वहां से बच के सभी भागे हैं. कुछ लोगों ने बचने के लिए रुमाल का सहारा लिया तो किसी ने साथ लाए थैले से सर ढककर खुद को बचाने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें-चलती ट्रक बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

बचने के लिए अस्पताल में घुसे दर्शक
अचानक मची भगदड़ से कई लोग पशु चिकत्सालय में घुस गए. इस बीच जू कर्मियों ने उन्हें पीछे के रास्ते से बाहर निकलवाया. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो बिना प्राणि उद्यान घूमे ही निराश होकर वापस लौट गए.

भागे लोग
भागे लोग

मधुमक्खी भगाने के लिए लगाई गई आग
मधुमक्खियों को भगाने के लिए मुख्य द्वार पर आग जलाकर धुआं किया गया, जिससे मधुमक्खियों का प्रकोप कम किया जा सके. प्रयागराज से परिवार के साथ घूमने आए धवन ने बताया कि छुट्टी के दिन हम लोग प्राणि उद्यान घूमने आए थे, लेकिन जब टिकट लेकर अंदर प्रवेश किया तो पता चला कि किसी ने मधुमक्खी का छत्ता फोड़ दिया है.

दर्शकों ने फोड़ा छत्ता
प्राणि उद्यान के चिकित्सक डॉ. अशोक कश्यप ने बताया कि किसी दर्शक ने झूला पार्क में लगे मधुमक्खी के छत्ते को फोड़ दिया है, जिस वजह से अफरा-तफरी का माहौल मच गया. जू प्रशासन स्तिथि सुधारने में लगा हुआ है.

लखनऊ: राजधानी के चिड़ियाघर नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में रविवार को मधुमक्खियों ने हड़कंप मचा दिया. घूमने-फिरने आए लोगों उस वक्त डर गए जब अचानक मधुमक्खी ने उन पर हमला किया. चिड़ियाघर घूमने आए कई लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया. इसमें बच्चे भी शामिल रहें.

मधुमक्खी को वापस आता देख भागे दर्शक
चिड़ियाघर में रविवार के दिन बेहद भीड़ रहती है. क्योंकि इस दिन लोग विकेंड मनाने परिवार के साथ घूमने आते हैं. मधुमक्खियों के अचानक हमला करते ही लोग वहां से भागने लगे. लेकिन तब तक कई लोगों को मधुमक्खियों ने घायल कर दिया. जिसके हाथ में जो सामान था वो वहीं छोड़कर भाग पड़े.

चिड़ियाघर में अफरा तफरी का माहौल
चिड़ियाघर में अफरा तफरी का माहौल

लोगों ने खुद को बचाने की कोशिश की
मधुमक्खियों के भय से लोगों में दहशत देखने को मिली. घूमने आए दर्शकों ने बताया कि पहले एक दो मधुमक्खी दिखाई पड़ी, लेकिन कुछ ही देर में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जैसे-तैसे वहां से बच के सभी भागे हैं. कुछ लोगों ने बचने के लिए रुमाल का सहारा लिया तो किसी ने साथ लाए थैले से सर ढककर खुद को बचाने का प्रयास किया.

इसे भी पढ़ें-चलती ट्रक बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

बचने के लिए अस्पताल में घुसे दर्शक
अचानक मची भगदड़ से कई लोग पशु चिकत्सालय में घुस गए. इस बीच जू कर्मियों ने उन्हें पीछे के रास्ते से बाहर निकलवाया. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो बिना प्राणि उद्यान घूमे ही निराश होकर वापस लौट गए.

भागे लोग
भागे लोग

मधुमक्खी भगाने के लिए लगाई गई आग
मधुमक्खियों को भगाने के लिए मुख्य द्वार पर आग जलाकर धुआं किया गया, जिससे मधुमक्खियों का प्रकोप कम किया जा सके. प्रयागराज से परिवार के साथ घूमने आए धवन ने बताया कि छुट्टी के दिन हम लोग प्राणि उद्यान घूमने आए थे, लेकिन जब टिकट लेकर अंदर प्रवेश किया तो पता चला कि किसी ने मधुमक्खी का छत्ता फोड़ दिया है.

दर्शकों ने फोड़ा छत्ता
प्राणि उद्यान के चिकित्सक डॉ. अशोक कश्यप ने बताया कि किसी दर्शक ने झूला पार्क में लगे मधुमक्खी के छत्ते को फोड़ दिया है, जिस वजह से अफरा-तफरी का माहौल मच गया. जू प्रशासन स्तिथि सुधारने में लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.