लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने B.Ed प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर 19 नवंबर की तिथि जारी कर दी है. बता दें कि प्रदेश के 73 जिलों में लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा B.Ed प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसके बाद बुधवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed 2020-22 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का संशोधित कार्यक्रम B.Ed की स्टेट जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि यह काउंसलिंग प्रक्रिया तीन चरणों (मेन काउंसलिंग, पूल काउंसलिंग एवं सीधे प्रवेश) में संपन्न कराई जाएगी.
बता दें कि B.Ed की काउंसलिंग प्रक्रिया की तिथि को लेकर पहले भी दो बार बदलाव हो चुका है, जिसके चलते अब स्टेट जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने कहा है कि ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर प्रस्तावित तिथि में अब कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा. वहीं नए सत्र को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि B.Ed 2020-21 का नया सत्र 10 दिसंबर से प्रारंभ होगा. उन्होंने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं.
सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी किया गया है कि स्नातक/स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित कराएं, जिससे 19 नवंबर 2020 से प्रस्तावित B.Ed 2020-22 की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में सभी अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकें. काउंसलिंग तिथि में पूर्व में भी परिवर्तन किए गए हैं. अब इस तिथि में कोई परिवर्तन संभव नहीं होगा. वहीं उन्होंने यह भी सूचना जारी की है कि इस बार शून्य शुल्क की सुविधा केवल सरकारी एवं अनुदानित महाविद्यालयों में दी जाएगी. ईडब्ल्यूएस की सुविधा सरकारी अनुदानित एवं गैर अनुदानित महाविद्यालयों में होगी, लेकिन अल्पसंख्यक संस्थानों में सुविधा नहीं होगी.