ETV Bharat / state

एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से जर्जर सीताकुंड का होगा जीर्णोद्धार: आशुतोष टंडन - लखनऊ का समाचार

लखनऊ में एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से लखनऊ के बुद्धेश्वर मंदिर स्थित सीताकुंड तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जाएगा. इसके लिए शासन से बजट पास हो गया है.

जर्जर सीताकुंड का होगा जीर्णोद्धार
जर्जर सीताकुंड का होगा जीर्णोद्धार
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 6:47 PM IST

लखनऊः प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन बुद्धेश्वर मंदिर स्थित सीता कुंड तालाब का शिलान्यास करने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और इसके बाद वे बुद्धेश्वर मंदिर पर भगवान महादेव के दर्शन भी करने गए. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहीं.

इस मौके पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि से जर्जर हो चुके बुद्धेश्वर मंदिर स्थित सीताकुंड तालाब का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. तालाब के चारों दीवारों की सुरक्षा की दृष्टि से रेटनिंगवाल से सुरक्षित किया जाएगा. इसके अलावा यहां पर लाइटिंग, इंटरलॉकिंग टाइल्स और तालाब के बीचोबीच एक पाथवे बनाया जाएगा. पाथवे पर आने-जाने के लिए आरसीसी ब्रिज का भी निर्णाण कराया जाएगा. इस मौके पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक सुरेश चंद्र तिवारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी अक्षय त्रिपाठी, चीफ इंजीनियर इंदूशेखर सिंह, एसडीएम गोविंद मौर्या और प्रज्ञा पाण्डेय, नीरज सिंह, मुकेश शर्मा, सौरभ श्रीवास्तव, रामशंकर राजपूत, डॉक्टर यू एन पाण्डेय, अजय सोनी, जया शुक्ला उपस्थित रहे.

बुद्धेश्वर मंदिर पर भगवान महादेव की पूजा अर्चना
बुद्धेश्वर मंदिर पर भगवान महादेव की पूजा अर्चना

इसे भी पढ़ें- जयंती विशेषः सामंतवाद का मुखर विरोध करने वाले कलम के सिपाही थे 'मुंशी प्रेमचंद्र'

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान राम के आदेश पर लक्ष्मण माता-सीता को वन छोड़ने जा रहे थे, तब उन्हें माता-सीता की सुरक्षा को लेकर फिक्र होने लगी. लक्ष्मण ने इस स्थान पर भगवान शिव का ध्यान किया. जिसके बाद भगवान शिव उनके ध्यान से खुश हुए और प्रकट होकर लक्ष्मण को दर्शन दिये. उन्होंने लक्ष्मण जी को माता सीता के विराट स्वरूप का दर्शन कराया. इसके साथ ही ये भी माना जाता है कि जब लक्ष्मण भगवान शिव की आराधना कर रहे थे. इस दौरान माता सीता ने यहां पर स्थित कुंड में हाथ-पैर धोकर कुछ समय आराम किया था. उसी दौरान से इस कुंड का नाम सीता कुंड पड़ गया.

इसे भी पढ़ें- IPS प्रोबेशनर्स काे PM Modi का मंत्र, कहा- देश के लिए जीने का भाव लेकर चलना है

लखनऊः प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन बुद्धेश्वर मंदिर स्थित सीता कुंड तालाब का शिलान्यास करने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और इसके बाद वे बुद्धेश्वर मंदिर पर भगवान महादेव के दर्शन भी करने गए. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य हस्तियां भी मौजूद रहीं.

इस मौके पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि से जर्जर हो चुके बुद्धेश्वर मंदिर स्थित सीताकुंड तालाब का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. तालाब के चारों दीवारों की सुरक्षा की दृष्टि से रेटनिंगवाल से सुरक्षित किया जाएगा. इसके अलावा यहां पर लाइटिंग, इंटरलॉकिंग टाइल्स और तालाब के बीचोबीच एक पाथवे बनाया जाएगा. पाथवे पर आने-जाने के लिए आरसीसी ब्रिज का भी निर्णाण कराया जाएगा. इस मौके पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक सुरेश चंद्र तिवारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी अक्षय त्रिपाठी, चीफ इंजीनियर इंदूशेखर सिंह, एसडीएम गोविंद मौर्या और प्रज्ञा पाण्डेय, नीरज सिंह, मुकेश शर्मा, सौरभ श्रीवास्तव, रामशंकर राजपूत, डॉक्टर यू एन पाण्डेय, अजय सोनी, जया शुक्ला उपस्थित रहे.

बुद्धेश्वर मंदिर पर भगवान महादेव की पूजा अर्चना
बुद्धेश्वर मंदिर पर भगवान महादेव की पूजा अर्चना

इसे भी पढ़ें- जयंती विशेषः सामंतवाद का मुखर विरोध करने वाले कलम के सिपाही थे 'मुंशी प्रेमचंद्र'

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान राम के आदेश पर लक्ष्मण माता-सीता को वन छोड़ने जा रहे थे, तब उन्हें माता-सीता की सुरक्षा को लेकर फिक्र होने लगी. लक्ष्मण ने इस स्थान पर भगवान शिव का ध्यान किया. जिसके बाद भगवान शिव उनके ध्यान से खुश हुए और प्रकट होकर लक्ष्मण को दर्शन दिये. उन्होंने लक्ष्मण जी को माता सीता के विराट स्वरूप का दर्शन कराया. इसके साथ ही ये भी माना जाता है कि जब लक्ष्मण भगवान शिव की आराधना कर रहे थे. इस दौरान माता सीता ने यहां पर स्थित कुंड में हाथ-पैर धोकर कुछ समय आराम किया था. उसी दौरान से इस कुंड का नाम सीता कुंड पड़ गया.

इसे भी पढ़ें- IPS प्रोबेशनर्स काे PM Modi का मंत्र, कहा- देश के लिए जीने का भाव लेकर चलना है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.