लखनऊः विद्यार्थियों की शिकायत पर गंभीर रुख दिखाते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने आखिरकार बीकॉम की कक्षाओं को शुरू करने का फैसला कर लिया है. विधि तृतीय वर्ष के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने से विश्वविद्यालय में हंगाम होने से कक्षाओं का संचालन रुक गया था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 16 जनवरी से नियमित कक्षाएं शुरू करने का नोटिस जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक दिन में दूसरा मामला
इस व्यवधान की वजह से परीक्षाओं को जनवरी माह के पहले हफ्ते के बाद शुरू कराया गया. परीक्षाओं को कराए जाने की वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों की कक्षाओं में पठन-पाठन रोका गया था. बीकॉम के विद्यार्थियों ने अपनी शिकायत में कुलपति से आग्रह किया कि उन्हें पठन-पाठन का समुचित माहौल उपलब्ध कराया जाए.
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति के निर्देश पर विधि संकाय डीन ने बीकॉम द्वितीय वर्ष के चौथे सेमेस्टर की कक्षाओं का नियमित संचालन करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से निर्धारित समय सारणी के अनुसार कक्षाएं संचालित की जाएंगी. इस आशय की सूचना सभी विद्यार्थियों को दे दी गई है.