लखनऊः लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. बीबीडी (BBD) क्रिकेट लीग वर्ष 2021 का शुभारंभ वर्ष की शुरुआत जनवरी में किया जाएगा. अब तक बीबीडी लीग के लिए 112 क्रिकेट क्लब ने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं. 10 और क्रिकेट क्लब के बीबीडी लीग में शामिल होने की संभावना है. लीग में 100 से अधिक क्रिकेट मैच होंगे, जिसके लिए बड़ी संख्या में स्टेडियम की आवश्यकता होगी.
कोविड-19 प्रोटोकॉल का होगा पालन
लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार बीबीडी लीग 2021 की शुरुआत जनवरी में ही कर दी जाएगी. जिससे की समय रहते सभी मैचों को पूरा कर लिया जाए. लीग के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. सभी खिलाड़ियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा. वहीं फील्ड पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जाएगा.
2020 बीबीडी लीग के मैच अभी तक नहीं हुए पूरे
बीबीडी लीग 2020 के लगभग 70 मैच अभी तक पूरे नहीं हुए हैं, जिन्हें 31 दिसंबर से पहले खत्म करना हैं. 16 दिसंबर से लीग 2020 के मैच राजधानी लखनऊ में खेले जाएंगे. हालांकि, 31 दिसंबर तक सभी मैचों को पूरा कराना एसोसिएशन के सामने चुनौती है. 70 मैच को 31 तक पूरा करने के लिए बड़ी संख्या में स्टेडियम की आवश्यकता है, लेकिन राजधानी लखनऊ के प्रमुख स्टेडियम जैसे चारबाग रेलवे स्टेशन, जिमखाना, जयपुरिया, चौक स्टेडियम राम विहार तिवारी स्टेडियम, पूर्वोत्तर रेलवे स्टेडियम, केडी सिंह बाबू स्टेडियम खाली नहीं हैं.
स्टेडियम में निजी क्लब के मैच होने हैं. ऐसे में आयोजकों के सामने 31 दिसंबर से पहले लीग के मैच को समाप्त करना आसान नहीं होगा. एसोसिएशन के पास बीबीडी यूनिवर्सिटी स्थित अखिलेश दास स्टेडियम मौजूद है, लेकिन एक ही स्टेडियम में इतने मैच हो पाना मुमकिन नहीं है.