लखनऊः एआर जयपुरिया मैदान पर सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. निर्धारित 30 ओवर के मैच में टीम 29.4 ओवर में 135 रन ही बना सकी. सलामी जोड़ी शिवा भारती और प्रियांशु पाण्डेय बिना रन बनाए आउट हो गई. टीम के दो विकेट पर 11 रन थे, लेकिन 32 रन पर यश साहनी (17) और अनिकेत नारायण (11) के लगातार दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद सत्यम पांडेय ने मोर्चा संभालते हुए 65 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
सत्यम पांडेय ने खेली 71 रन की अर्धशतकीय पारी
यश साहनी ने 17, अफजल अहमद ने 14 और अनिकेत नारायण ने 11 रन बनाए. आरबीएन ग्लोबल क्लब से मोहम्मद जुनैद ने 6 ओवर में एक मेडन के साथ 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए. नितेश भारद्वाज ने 6 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए. अर्पित यादव, अंकित कुमार सिंह और अपूर्व विक्रम सिंह को एक-एक विकेट मिले.
आरबीएन ग्लोबल को 20 रन से हराया
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीएन ग्लोबल की टीम निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन ही बना सकी. टीम के शुरूआती दो विकेट 23 रन पर गिर गए थे. इसके बाद अर्पित यादव ने 61 गेंदों पर 4 चौकों से सर्वाधिक 42 रन बनाए.
मयंक दूबे ने 25 रन और आर्यन कटियार ने 12 रन जोड़े जबकि टीम के अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. सेंट्रल क्लब से पिंटू गौतम, यश साहनी, सत्यम पाण्डेय और गौरव रॉय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट झटके. मैंन ऑफ द मैच सत्यम पाण्डेय चुने गए.