लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University) के करीब नौ शिक्षकों ने एक बड़ी अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि अपने नाम की है. अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विश्व के सर्वश्रेष्ठ 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की एक सूची तैयार की गई है.
जिसमें बीबीएयू के 9 शिक्षक जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इन सभी 9 शिक्षकों को उनके सभी शोध प्रकाशनों और उद्धरणों के आधार पर यह स्थान प्राप्त हुआ है. इससे पहले इस लिस्ट (Stanford University best research list) में लखनऊ विश्वविद्यालय के 3 प्रोफेसरों का नाम शामिल हुआ है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी हर साल दुनिया भर के शीर्ष 2 प्रतिशित शोधकर्ताओं के लिए उनके शोध प्रकाशनों के आधार पर डेटा जारी करती है. यह प्रतिष्ठित एल्सेवियर्स द्वारा प्रकाशित किया गया है.
इस वर्ष इस सूची में जिन शिक्षकों ने जगह बनाई है उनमें प्रो. राम चंद्रा, प्रो. बीसी यादव, प्रो. बीएस भदौरिया, प्रो. नवीन कुमार अरोरा, डॉ. पंकज कुमार अरोरा, डॉ. राम नरेश भार्गव, डॉ. विमल चंद्र पांडेय, डॉ. आदित्य खम्पारिया और डॉ. देवेश कुमार शामिल हैं. वहीं, विवि के डॉ. विमल चंद्र पांडेय को एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में, प्रो. राम चंद्रा को एनवायरनमेंटल साइंसेज के क्षेत्र में, डॉ. देवेश कुमार को जनरल केमिस्ट्री के क्षेत्र में और प्रो. बीएस भदौरिया को मैकेनिकल इंजीनियरिंग और ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में लगातार दूसरी बार इस सूची में जगह मिली है.
पढ़ें- मामूली एक्सीडेंट के बाद दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, FIR दर्ज
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से हर वर्ष विश्व के 2 प्रतिशित सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों के लिस्ट उनके शोध और विश्वस्तरीय प्रकाशनों के आधार पर एक तैयार की जाती है. इस सूची में लखनऊ के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों, शोध संस्थानों और इंस्टिट्यूट के लगभग 24 से अधिक शिक्षकों ने इस सूची में जगह बनाई हैं.
पढ़ें- टिकटों की खरीद फरोख्त का आरोप लगते ही लखनऊ पहुंची अनुप्रिया पटेल, कर रहीं हाई लेवल मीटिंग