ETV Bharat / state

राजधानी के कक्षा 8 तक के बेसिक विद्यालयों का समय बदला, टीचरों को करनी होगी फुल ड्यूटी - Holiday in Primary Schools

जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पत्राचार के बाद जिलाधिकारी समस्या का संज्ञान लेते हुए राजधानी के कक्षा 8 तक के बेसिक विद्यालयों के समय में बदलाव कर दिया है. हालांकि शिक्षकों और कर्मचारियों को फुल टाइम ड्यूटी करने का आदेश है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 7:49 PM IST

लखनऊ : मौसम के अचानक बदले मिजाज और अत्यधिक उमस व गर्मी को देखते हुए जिला अधिकारी लखनऊ में राजधानी में संचालित सभी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर दिया है. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी विद्यालयों में 1 से 8 तक कि कक्षाओं का संचालन सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा. वहीं विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं व समस्त कर्मचारियों की छुट्टी 1:30 बजे के बाद होगी.

जारी आदेश.
जारी आदेश.

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के सभी विद्यालयों को कड़ाई से इस आदेश के पालन करने का निर्देश दिया है. आदेश में कहा गया है कि अगर कोई विद्यालय जारी आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जिला प्रशासन की टीम विद्यालयो में इस आदेश के अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कभी भी औचक निरीक्षण कर सकती है. अगर कोई विद्यालय प्रबंधक जारी आदेश की अवहेलना करता है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं अभिभावक या कोई भी शहरी जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे सकता है.


बता दें, इस संबंध में उत्तर प्रदेश में जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने का ज्ञापन सौंपा था. संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन भेजते हुए कहा था कि अत्यधिक गर्मी और उमस के कारण परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चे लगातार बीमार हो रहे हैं. उमस भरी गर्मी में जहां विद्यालय समय में न तो बिजली आ रही है और न ही विद्यालयों में सोलर इनवर्टर की कोई व्यवस्था शासन विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में दोपहर दो बजे स्कूल की छुट्टी होने पर उमस भरी गर्मी के कारण कई बच्चे घर जाते समय रास्ते में बेहोश हो जाते हैं. वहीं विद्यालय में बिजली की सुचारू व्यवस्था ना होने के कारण उमस भरी गर्मी में बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है. कई विद्यालयों में तो बच्चों के उल्टी-बुखार की चपेट में आने तक की शिकायतें मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले सपा छोड़ रहे नेता बढ़ा रहे अखिलेश यादव की चुनौतियां, विपक्षियों को भा रहीं भाजपा की नीतियां

लखनऊ : मौसम के अचानक बदले मिजाज और अत्यधिक उमस व गर्मी को देखते हुए जिला अधिकारी लखनऊ में राजधानी में संचालित सभी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर दिया है. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी विद्यालयों में 1 से 8 तक कि कक्षाओं का संचालन सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा. वहीं विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं व समस्त कर्मचारियों की छुट्टी 1:30 बजे के बाद होगी.

जारी आदेश.
जारी आदेश.

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के सभी विद्यालयों को कड़ाई से इस आदेश के पालन करने का निर्देश दिया है. आदेश में कहा गया है कि अगर कोई विद्यालय जारी आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जिला प्रशासन की टीम विद्यालयो में इस आदेश के अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कभी भी औचक निरीक्षण कर सकती है. अगर कोई विद्यालय प्रबंधक जारी आदेश की अवहेलना करता है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं अभिभावक या कोई भी शहरी जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे सकता है.


बता दें, इस संबंध में उत्तर प्रदेश में जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने का ज्ञापन सौंपा था. संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन भेजते हुए कहा था कि अत्यधिक गर्मी और उमस के कारण परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चे लगातार बीमार हो रहे हैं. उमस भरी गर्मी में जहां विद्यालय समय में न तो बिजली आ रही है और न ही विद्यालयों में सोलर इनवर्टर की कोई व्यवस्था शासन विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में दोपहर दो बजे स्कूल की छुट्टी होने पर उमस भरी गर्मी के कारण कई बच्चे घर जाते समय रास्ते में बेहोश हो जाते हैं. वहीं विद्यालय में बिजली की सुचारू व्यवस्था ना होने के कारण उमस भरी गर्मी में बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है. कई विद्यालयों में तो बच्चों के उल्टी-बुखार की चपेट में आने तक की शिकायतें मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले सपा छोड़ रहे नेता बढ़ा रहे अखिलेश यादव की चुनौतियां, विपक्षियों को भा रहीं भाजपा की नीतियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.