ETV Bharat / state

अब गुरुजी की भी होगी परीक्षा, जानिए कैसे करनी होगी तैयारी - लखनऊ न्यूज

अब परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भी परीक्षा होगी और वार्षिक रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर ही शिक्षक भविष्य में तरक्की पा सकेंगे. शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित किए गए पैरामीटर्स पर उन्हें ज्यादा से ज्यादा नंबर जुटाने होंगे.

गुरुजी की भी होगी परीक्षा
गुरुजी की भी होगी परीक्षा
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 7:32 AM IST

लखनऊ : अभी तक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा होती रही है. लेकिन अब परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भी परीक्षा होगी और वार्षिक रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी. इसी के आधार पर ही वे भविष्य में तरक्की पा सकेंगे. शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित किए गए पैरामीटर्स पर उन्हें ज्यादा से ज्यादा नंबर जुटाने होंगे. परीक्षा में अच्छे नंबर ही भविष्य में उनकी तरक्की और इंक्रीमेंट तय करेंगे.


बेसिक शिक्षा विभाग का दावा है कि यह व्यवस्था शिक्षा की गुणवत्ता व प्रबंधन को बेहतर करने के लिए लागू की गई है. बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय आख्या तैयार की जाएगी. इसके लिए परीक्षा में प्रधानाध्यापकों से लेकर सहायक अध्यापकों तक सभी को 9 पैरामीटर्स में ज्यादा से ज्यादा नंबर जुटाने होंगे. परीक्षा को तीन चरणों में बांटा गया है. सबसे पहले खुद शिक्षकों को अपना स्वमूल्यांकन करना होगा. दूसरे स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी उनके पैरामीटर्स को जांचेंगे. वहीं मूल्यांकन आख्या दाखिल किए जाने के बाद तीसरा यानी अंतिम मूल्यांकन बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह मूल्यांकन का कार्य अति गोपनीय रखा जाएगा, जिसकी भनक स्वयं शिक्षकों तक को नहीं लगेगी. इसे वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (एसीआर) नाम दिया गया है. यह मूल्यांकन का कार्य खंड शिक्षा अधिकारियों से कराया जाएगा.

अब गुरुजी की भी देनी होगी परीक्षा
अब शिक्षकों की भी होगी परीक्षा
ऐसे तैयार होगा शिक्षकों का रिपोर्ट कार्ड

विभाग के अनुसार, विद्यालय में सभी 14 अवस्थापन सुविधाएं होने पर शिक्षक को 10 नंबर मिलेंगे, जबकि 60 से 80 प्रतिशत तक छात्रों की उपस्थिति पर पांच अंक, स्कूल में छात्रों की 80 फीसदी से अधिक उपस्थिति होने पर 10 अंक मिलेंगे. डिजिटल शिक्षा सामग्री के नियमित प्रयोग करने पर 10 अंक मिलेंगे. इसी तरह छात्र रिजल्ट कार्ड सभी छात्रों को शत प्रतिशत वितरित करने पर 10 नंबर, एसएमसी की नियमित बैठक में प्रतिभाग करने पर 10 नंबर, छात्रों द्वारा पुस्तकालय का नियमित प्रयोग करने पर 10 नंबर, आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह को शिक्षण कार्य में नियमित प्रयोग करने पर 10 नंबर मिलेंगे. शिक्षकों के 60 से 80 फीसदी तक उपस्थिति पर 5 अंक, 80 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति पर 10 अंक और प्रशिक्षण में सभी दिन प्रतिभाग करने पर 10 नंबर मिलेंगे. इसी प्रकार अन्य कैटेगरी में शिक्षकों को अंक मिलेंगे.

शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय आख्या के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों की रिपोर्ट तैयार करेंगे. शिक्षकों की मार्किंग करके उन्हें बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगे.

लखनऊ : अभी तक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा होती रही है. लेकिन अब परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भी परीक्षा होगी और वार्षिक रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी. इसी के आधार पर ही वे भविष्य में तरक्की पा सकेंगे. शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित किए गए पैरामीटर्स पर उन्हें ज्यादा से ज्यादा नंबर जुटाने होंगे. परीक्षा में अच्छे नंबर ही भविष्य में उनकी तरक्की और इंक्रीमेंट तय करेंगे.


बेसिक शिक्षा विभाग का दावा है कि यह व्यवस्था शिक्षा की गुणवत्ता व प्रबंधन को बेहतर करने के लिए लागू की गई है. बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय आख्या तैयार की जाएगी. इसके लिए परीक्षा में प्रधानाध्यापकों से लेकर सहायक अध्यापकों तक सभी को 9 पैरामीटर्स में ज्यादा से ज्यादा नंबर जुटाने होंगे. परीक्षा को तीन चरणों में बांटा गया है. सबसे पहले खुद शिक्षकों को अपना स्वमूल्यांकन करना होगा. दूसरे स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी उनके पैरामीटर्स को जांचेंगे. वहीं मूल्यांकन आख्या दाखिल किए जाने के बाद तीसरा यानी अंतिम मूल्यांकन बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह मूल्यांकन का कार्य अति गोपनीय रखा जाएगा, जिसकी भनक स्वयं शिक्षकों तक को नहीं लगेगी. इसे वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (एसीआर) नाम दिया गया है. यह मूल्यांकन का कार्य खंड शिक्षा अधिकारियों से कराया जाएगा.

अब गुरुजी की भी देनी होगी परीक्षा
अब शिक्षकों की भी होगी परीक्षा
ऐसे तैयार होगा शिक्षकों का रिपोर्ट कार्ड

विभाग के अनुसार, विद्यालय में सभी 14 अवस्थापन सुविधाएं होने पर शिक्षक को 10 नंबर मिलेंगे, जबकि 60 से 80 प्रतिशत तक छात्रों की उपस्थिति पर पांच अंक, स्कूल में छात्रों की 80 फीसदी से अधिक उपस्थिति होने पर 10 अंक मिलेंगे. डिजिटल शिक्षा सामग्री के नियमित प्रयोग करने पर 10 अंक मिलेंगे. इसी तरह छात्र रिजल्ट कार्ड सभी छात्रों को शत प्रतिशत वितरित करने पर 10 नंबर, एसएमसी की नियमित बैठक में प्रतिभाग करने पर 10 नंबर, छात्रों द्वारा पुस्तकालय का नियमित प्रयोग करने पर 10 नंबर, आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह को शिक्षण कार्य में नियमित प्रयोग करने पर 10 नंबर मिलेंगे. शिक्षकों के 60 से 80 फीसदी तक उपस्थिति पर 5 अंक, 80 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति पर 10 अंक और प्रशिक्षण में सभी दिन प्रतिभाग करने पर 10 नंबर मिलेंगे. इसी प्रकार अन्य कैटेगरी में शिक्षकों को अंक मिलेंगे.

शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय आख्या के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों की रिपोर्ट तैयार करेंगे. शिक्षकों की मार्किंग करके उन्हें बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.