लखनऊ: बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने प्रदेश भर के बेसिक स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों की तरफ से 'मुख्यमंत्री राहत कोष' में बड़ी धनराशि का सहयोग किया है. बेसिक शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुक्रवार की सुबह 76 करोड़ 14 लाख 55 हजार रुपये का चेक भेंट किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के शिक्षकों, कर्मचारियों और शिक्षा अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया. इससे पहले उन्होंने प्रदेश की जनता से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 'मुख्यमंत्री राहत कोष' में योगदान देने की अपील की थी.
सबसे पहले MLA डॉ. नीरज बोरा ने 'मुख्यमंत्री राहत कोष' में जमा किया था एक माह का वेतन
यूपी में सबसे पहले विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने सीएम राहत कोष में अपना एक महीने का वेतन जमा किया था. डॉक्टर नीरज बोरा राजधानी लखनऊ के उत्तर विधानसभा सीट से निर्वाचित हैं.