लखनऊः उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी लॉकडाउन के दौरान सैलून बंद होने की वजह से खुद ही अपने बच्चों का बाल काटते हुए दिखाई पड़े हैं. सतीश द्विवेदी का बाल काटते हुए ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मंत्री ने बेटे कार्तिकेय और बेटी स्वीकृति का शुक्रवार को बाल काटा. शनिवार को उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट भी किया.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान और उनके सांसद बेटे चिराग पासवान का वीडियो वायरल हुआ है. उस वीडियो में सांसद चिराग पासवान अपने पिता केंद्रीय मंत्री का बाल काटते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बागवानी में सिंचाई करते हुए और मोहसिन रजा की दिनचर्या का वीडियो भी सामने आ चुका है. कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का किचन में भोजन पकाते हुए वीडियो सामने आ चुका है. दरअसल कोरोना संकट से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में हैं.
-
बचपन में पिताजी की 24 इंच की हरक्यूलिस साइकिल से कैंची चलाना सीखने के बाद जितनी खुशी मिली थी उतनी ही आज अपने सुपुत्र का बाल काटने से हुई।#LockdownEffect
— Dr Satish Dwivedi (@drdwivedisatish) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
StayHomeStaySafe pic.twitter.com/LFSrm0ZOGu
">बचपन में पिताजी की 24 इंच की हरक्यूलिस साइकिल से कैंची चलाना सीखने के बाद जितनी खुशी मिली थी उतनी ही आज अपने सुपुत्र का बाल काटने से हुई।#LockdownEffect
— Dr Satish Dwivedi (@drdwivedisatish) April 17, 2020
StayHomeStaySafe pic.twitter.com/LFSrm0ZOGuबचपन में पिताजी की 24 इंच की हरक्यूलिस साइकिल से कैंची चलाना सीखने के बाद जितनी खुशी मिली थी उतनी ही आज अपने सुपुत्र का बाल काटने से हुई।#LockdownEffect
— Dr Satish Dwivedi (@drdwivedisatish) April 17, 2020
StayHomeStaySafe pic.twitter.com/LFSrm0ZOGu
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: किसानों के पास नहीं है राशन कार्ड, कैसे मिले खाद्यान्न