ETV Bharat / state

बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट, जानिए क्या है बदलाव - primary school holiday list

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा सत्र 2021 की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी की गयी इस लिस्ट में 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस को भी शामिल किया गया है.

बेसिक शिक्षा परिषद
बेसिक शिक्षा परिषद
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 8:37 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों के साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सत्र 2021 की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गयी है. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी की गयी इस लिस्ट में 24 नवम्बर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस को भी शामिल किया गया है. सूबे में पहली बार गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर अवकाश घोषित किया गया है.

बेसिक शिक्षा परिषद
बेसिक शिक्षा परिषद
इस वर्ष उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के साथ ही मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कुल 30 दिन के घोषित अवकाश की लिस्ट जारी की गई है. इसके अलावा 5 दिन विशेष दिवस के रूप में मनाए जाएंगे और उन दिनों में स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन इन 5 दिनों में बच्चों की पढ़ाई नहीं होगी. बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने छुट्टियों के नई सूची को सभी जिले के बीएसए को भेजने का निर्देश दिया है. जिलों के बीएसए को भी निर्देशित किया गया है कि वह स्कूलों को अवकाश सूची उपलब्ध करवाएं, जिससे नई सूची के मुताबिक स्कूलों में पठन-पाठन और छुट्टी की व्यवस्था की जा सके.
छुट्टियों की लिस्ट
छुट्टियों की लिस्ट
स्कूलों की टाइमिंग का शेड्यूल भी किया गया जारी

साल 2021 के लिए 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक पढ़ाई के समय मे एक घंटे का इजाफा किया गया है. जारी की गई समय सारणी के मुताबिक 1 सितंबर से स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोले जाएंगे, जबकि पहले स्कूल 8 बजे से 1 बजे तक ही चलते थे. वहीं 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक पहले की तरह ही स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे. इसके साथ ही गर्मी की छुट्टियों में भी कमी करने का फैसला लिया गया है. बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई इस नई लिस्ट के अनुसार स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. इसके साथ ही 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक ठंडी की छुट्टी होगी, जबकि पहले 21 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां होती थी.

जारी की गई नई समय सारणी
जारी की गई नई समय सारणी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों के साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सत्र 2021 की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गयी है. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी की गयी इस लिस्ट में 24 नवम्बर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस को भी शामिल किया गया है. सूबे में पहली बार गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर अवकाश घोषित किया गया है.

बेसिक शिक्षा परिषद
बेसिक शिक्षा परिषद
इस वर्ष उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के साथ ही मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कुल 30 दिन के घोषित अवकाश की लिस्ट जारी की गई है. इसके अलावा 5 दिन विशेष दिवस के रूप में मनाए जाएंगे और उन दिनों में स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन इन 5 दिनों में बच्चों की पढ़ाई नहीं होगी. बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने छुट्टियों के नई सूची को सभी जिले के बीएसए को भेजने का निर्देश दिया है. जिलों के बीएसए को भी निर्देशित किया गया है कि वह स्कूलों को अवकाश सूची उपलब्ध करवाएं, जिससे नई सूची के मुताबिक स्कूलों में पठन-पाठन और छुट्टी की व्यवस्था की जा सके.
छुट्टियों की लिस्ट
छुट्टियों की लिस्ट
स्कूलों की टाइमिंग का शेड्यूल भी किया गया जारी

साल 2021 के लिए 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक पढ़ाई के समय मे एक घंटे का इजाफा किया गया है. जारी की गई समय सारणी के मुताबिक 1 सितंबर से स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोले जाएंगे, जबकि पहले स्कूल 8 बजे से 1 बजे तक ही चलते थे. वहीं 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक पहले की तरह ही स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे. इसके साथ ही गर्मी की छुट्टियों में भी कमी करने का फैसला लिया गया है. बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई इस नई लिस्ट के अनुसार स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. इसके साथ ही 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक ठंडी की छुट्टी होगी, जबकि पहले 21 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां होती थी.

जारी की गई नई समय सारणी
जारी की गई नई समय सारणी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.