लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों के साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सत्र 2021 की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गयी है. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी की गयी इस लिस्ट में 24 नवम्बर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस को भी शामिल किया गया है. सूबे में पहली बार गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर अवकाश घोषित किया गया है.
साल 2021 के लिए 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक पढ़ाई के समय मे एक घंटे का इजाफा किया गया है. जारी की गई समय सारणी के मुताबिक 1 सितंबर से स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोले जाएंगे, जबकि पहले स्कूल 8 बजे से 1 बजे तक ही चलते थे. वहीं 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक पहले की तरह ही स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे. इसके साथ ही गर्मी की छुट्टियों में भी कमी करने का फैसला लिया गया है. बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई इस नई लिस्ट के अनुसार स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी. इसके साथ ही 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक ठंडी की छुट्टी होगी, जबकि पहले 21 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां होती थी.