लखनऊ: 72वें प्रान्तीय रक्षक दल स्थापना दिवस के पहले दिन रस्साकशी प्रतियोगिता में बरेली जोन की टीम ने प्रथम, लखनऊ ने द्वितीय जबकि प्रयागराज की टीम तीसरे स्थान पर सफल रही. युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा महानिदेशालय पर 72वें प्रांतीय रक्षक दल स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
100 मीटर दौड़ में लखनऊ जोन के पीआरडी जवान राम प्रकाश पाण्डेय ने प्रथम, बरेली ज़ोन के श्रवण कुमार ने द्वितीय एवं झांसी ज़ोन के विक्रम सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में झांसी जोन के पीआरडी जवान धर्मेन्द्र कुमार ने प्रथम, आगरा के कुलदीप ने द्वितीय एवं आगरा जोन के ही धर्मेन्द्र तीसरा स्थान पाने में सफल रहे.
दो दिवसीय समारोह का शुक्रवार को होगा समापन
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक डिंपल वर्मा ने बताया कि समारोह के पहले दिन गुरूवार को पीआरडी जवानों की 100 और 200 मीटर दौड़ एवं रस्साकशी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए लखनऊ, बरेली, आगरा, झांसी, गोरखपुर एवं प्रयागराज जोन में बांटकर प्रत्येक से 34-34 पीआरडी जवान राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह के लिए बुलाए गए हैं.
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक डिंपल वर्मा ने बताया कि समारोह के दूसरे एवं अंतिम दिवस परेड ग्राउंड पर प्रांतीय रक्षक दल की रैतिक परेड का मान-प्रणाम राज्य युवा कल्याण परिषद उपाध्यक्ष विभ्राट चन्द कौशिक द्वारा स्वीकार किया जाएगा. इस अवसर पर विभाग के उप निदेशक सीपी सिंह, शिल्पी पाण्डेय, मेघना सोनकर, अजातशत्रु शाही एवं सहायक लेखाधिकारी दीन बन्धु आर्य भी उपस्थित रहे.