ETV Bharat / state

लखनऊ: कचहरी ब्लास्ट मामले में बार के महामंत्री जीतू यादव गिरफ्तार - jeetu yadav arrested in lucknow court blast case

आरोपी जीतू यादव
आरोपी जीतू यादव
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 9:20 AM IST

Updated : Feb 15, 2020, 3:24 PM IST

09:16 February 15

सिविल कोर्ट ब्लास्ट के मुख्य आरोपी जीतू यादव KGMU से गिरफ्तार

लखनऊ: गुरुवार को राजधानी लखनऊ के सिविल कोर्ट परिसर में बार के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर देसी बम से हमले के मुख्य आरोपी जीतू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. जीतू यादव लखनऊ बार के महामंत्री भी हैं. जीतू यादव सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ वजीरगंज थाने में हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

जीतू यादव को देर रात राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट परिसर में कुछ अज्ञात लोगों की पिटाई के बाद जीतू यादव घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जीतू यादव को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है. 

एडीसीपी विकास चंद त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. वजीरगंज थाने में दर्ज की गई एफआईआर के तहत मुख्य आरोपी जीतू यादव को केजीएमयू से गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.

09:16 February 15

सिविल कोर्ट ब्लास्ट के मुख्य आरोपी जीतू यादव KGMU से गिरफ्तार

लखनऊ: गुरुवार को राजधानी लखनऊ के सिविल कोर्ट परिसर में बार के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर देसी बम से हमले के मुख्य आरोपी जीतू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. जीतू यादव लखनऊ बार के महामंत्री भी हैं. जीतू यादव सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ वजीरगंज थाने में हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

जीतू यादव को देर रात राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट परिसर में कुछ अज्ञात लोगों की पिटाई के बाद जीतू यादव घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जीतू यादव को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है. 

एडीसीपी विकास चंद त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. वजीरगंज थाने में दर्ज की गई एफआईआर के तहत मुख्य आरोपी जीतू यादव को केजीएमयू से गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 15, 2020, 3:24 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.