ETV Bharat / state

सबसे बुरे दौर से गुजर रही बहुजन समाज पार्टी मुसलमानों पर डाल रही डोरे

इस विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करने वाली बसपा मुसलमानों पर डोरे डालने लगी है. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है, चलिए जानते हैं ईटीवी भारत के यूपी ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी की इस खास रिपोर्ट के जरिए.

Etv bharat
यह बोले राजनीतिक विश्लेषक उमाशंकर दुबे.
author img

By

Published : May 20, 2022, 8:07 PM IST

लखनऊ : हालिया विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा प्रमुख मायावती अब रणनीति बदल रही हैं. उन्हें लगता है कि अल्पसंख्यक मतदाता सपा से निराश होकर उनके पाले में आ सकता है. पिछले कुछ दिनों से वह लगातार अल्पसंख्यक हितों की पैरोकारी कर रही हैं. शायद उन्हें आभास हो गया है कि अब अपने आधार वोट की ओर लौटना ही होगा. मायावती ने लंबे अर्से से जेल में बंद सपा नेता आजम खान के पक्ष में भी बयान दिया और कहा कि अल्पसंख्यक होने के कारण सरकार उनके साथ नाइंसाफी कर रही है. मुस्लिमों के अन्य मुद्दे भी मायावती जोर-शोर से उठा रही हैं. स्वाभाविक है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का खोया वजूद लौटाना चाह रही हैं.



बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती विधानसभा चुनाव में अपनी अब तक की सबसे बुरी हार से सकते में हैं. उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है कि आखिर यह हुआ क्या है? 2017 में बसपा की 19 विधानसभा सीटें थीं. उन्हें लगता था कि वह 2022 के चुनाव में सौ-सवा सौ सीटें जीतकर सत्ता की कुंजी बन जाएंगी, लेकिन जनता ने उन्हें इस चुनाव में महज एक सीट पर पहुंचा दिया. विधान परिषद और राज्य सभा से तो पार्टी का पत्ता ही साफ हो गया. चुनाव में जीत के लिए दलित-ब्राह्मण का जो समीकरण वह सोचकर चली थीं, वह पूरी तरह से फेल हो गया. यही कारण है कि मायवती अब मुसलमानों में अपनी पैठ बनाने में जुटी हैं. पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरें सामने आने के बाद मायावती ने आजम की हिमायत में बयान जारी करने में देर नहीं की. उन्हें लगता है कि सपा से नाराज आजम बसपा में आकर सम्मान पा सकते हैं. आजम को मुसलमानों का बड़ा नेता माना जाता है. ऐसे में वह बसपा से मुसलमानों को जोड़ने में भी कामयाब होंगे.

यह बोले राजनीतिक विश्लेषक उमाशंकर दुबे.
यह भी माना जा रहा है कि अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने खामोशी इख्तियार की है, उससे लगता है कि अल्पसंख्यक मतदाता अब कहीं और अपना ठिकाना ढूढ़ रहे हैं. गौरतलब है कि 2022 के विधान सभा चुनाव में मुसलमानों का सबसे ज्यादा मत समाजवादी पार्टी को ही मिला था. ऐसे में यदि मुसलमान मतदाता विकल्प की तलाश करता है, तो वह जाएगा कहां. कांग्रेस की स्थिति बुरी है. ऐसे में प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती को कहीं न कहीं मुसलमानों का समर्थन मिल सकता है. इसी रणनीति की तरह मायावती अल्पसंख्यों के मसले में खुलकर बोल रही हैं. निश्चित रूप से वह इस वर्ग को अपने पाले में लाने के लिए पर्दे के पीछे से भी कोशिशें कर ही रही होंगी.



इस मामले में राजनीतिक विश्लेषक उमाशंकर दुबे कहते हैं कि देश के सबसे बड़े सूबे में सोशल इंजीनियरिंग के बल पर सरकार बनाने वाली मायावती ने यह कभी सोचा भी नहीं होगा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी का यह हश्र होगा. उनका वोट बैंक जो खिसक रहा है, उसे देखते हुए मायावती मुस्लिम और दलित प्रेम दिखाकर खोया हुआ जनाधार पाने की कोशिश कर रहीं हैं. हालांकि यह कोशिश कितनी कामयाब होगी यह कहना बहुत कठिन है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : हालिया विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा प्रमुख मायावती अब रणनीति बदल रही हैं. उन्हें लगता है कि अल्पसंख्यक मतदाता सपा से निराश होकर उनके पाले में आ सकता है. पिछले कुछ दिनों से वह लगातार अल्पसंख्यक हितों की पैरोकारी कर रही हैं. शायद उन्हें आभास हो गया है कि अब अपने आधार वोट की ओर लौटना ही होगा. मायावती ने लंबे अर्से से जेल में बंद सपा नेता आजम खान के पक्ष में भी बयान दिया और कहा कि अल्पसंख्यक होने के कारण सरकार उनके साथ नाइंसाफी कर रही है. मुस्लिमों के अन्य मुद्दे भी मायावती जोर-शोर से उठा रही हैं. स्वाभाविक है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का खोया वजूद लौटाना चाह रही हैं.



बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती विधानसभा चुनाव में अपनी अब तक की सबसे बुरी हार से सकते में हैं. उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है कि आखिर यह हुआ क्या है? 2017 में बसपा की 19 विधानसभा सीटें थीं. उन्हें लगता था कि वह 2022 के चुनाव में सौ-सवा सौ सीटें जीतकर सत्ता की कुंजी बन जाएंगी, लेकिन जनता ने उन्हें इस चुनाव में महज एक सीट पर पहुंचा दिया. विधान परिषद और राज्य सभा से तो पार्टी का पत्ता ही साफ हो गया. चुनाव में जीत के लिए दलित-ब्राह्मण का जो समीकरण वह सोचकर चली थीं, वह पूरी तरह से फेल हो गया. यही कारण है कि मायवती अब मुसलमानों में अपनी पैठ बनाने में जुटी हैं. पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरें सामने आने के बाद मायावती ने आजम की हिमायत में बयान जारी करने में देर नहीं की. उन्हें लगता है कि सपा से नाराज आजम बसपा में आकर सम्मान पा सकते हैं. आजम को मुसलमानों का बड़ा नेता माना जाता है. ऐसे में वह बसपा से मुसलमानों को जोड़ने में भी कामयाब होंगे.

यह बोले राजनीतिक विश्लेषक उमाशंकर दुबे.
यह भी माना जा रहा है कि अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने खामोशी इख्तियार की है, उससे लगता है कि अल्पसंख्यक मतदाता अब कहीं और अपना ठिकाना ढूढ़ रहे हैं. गौरतलब है कि 2022 के विधान सभा चुनाव में मुसलमानों का सबसे ज्यादा मत समाजवादी पार्टी को ही मिला था. ऐसे में यदि मुसलमान मतदाता विकल्प की तलाश करता है, तो वह जाएगा कहां. कांग्रेस की स्थिति बुरी है. ऐसे में प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती को कहीं न कहीं मुसलमानों का समर्थन मिल सकता है. इसी रणनीति की तरह मायावती अल्पसंख्यों के मसले में खुलकर बोल रही हैं. निश्चित रूप से वह इस वर्ग को अपने पाले में लाने के लिए पर्दे के पीछे से भी कोशिशें कर ही रही होंगी.



इस मामले में राजनीतिक विश्लेषक उमाशंकर दुबे कहते हैं कि देश के सबसे बड़े सूबे में सोशल इंजीनियरिंग के बल पर सरकार बनाने वाली मायावती ने यह कभी सोचा भी नहीं होगा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी का यह हश्र होगा. उनका वोट बैंक जो खिसक रहा है, उसे देखते हुए मायावती मुस्लिम और दलित प्रेम दिखाकर खोया हुआ जनाधार पाने की कोशिश कर रहीं हैं. हालांकि यह कोशिश कितनी कामयाब होगी यह कहना बहुत कठिन है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.