लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को संपन्न हो गई है. आकाश का विवाह पार्टी के ही वरिष्ठ नेता और मायावती के बेहद करीबी डॉ. सिद्धार्थ आनंद की बेटी डॉ. प्रज्ञा से हुई है. यह शानदार शादी गुरुग्राम में संपन्न हुई. अब 28 को नोएडा में ग्रैंड रिसेप्शन होगा. आकाश को मायावती ने पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है इसलिए आकाश दिल्ली में ही रहते हैं, लेकिन आकाश और उनकी नई दुल्हनिया के लिए नया आशियाना लखनऊ में तैयार हो रहा है. यह घर बसपा सुप्रीमो के आवास से चंद कदमों की दूरी पर ही है. पिछले कई साल से इस घर का निर्माण चल रहा है. अब घर के काम को पूरा करने में और तेजी दिखाई जा रही है. जल्द से जल्द यह घर तैयार हो जाएगा.
BSP News : आकाश आनंद की दुल्हनिया के लिए लखनऊ में तैयार हो रहा सपनों का महल - आकाश आनंद की शादी
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के घर से 100 मीटर की दूरी पर आकाश आनंद की दुल्हनिया डॉ. प्रज्ञा के लिए सपनों का महल तैयार हो रहा है. चर्चा है कि यह आशियाना तैयार होने के बाद आकाश आनंद और उनकी पत्नी डॉ. प्रज्ञा का यही आशियाना होगा.
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को संपन्न हो गई है. आकाश का विवाह पार्टी के ही वरिष्ठ नेता और मायावती के बेहद करीबी डॉ. सिद्धार्थ आनंद की बेटी डॉ. प्रज्ञा से हुई है. यह शानदार शादी गुरुग्राम में संपन्न हुई. अब 28 को नोएडा में ग्रैंड रिसेप्शन होगा. आकाश को मायावती ने पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है इसलिए आकाश दिल्ली में ही रहते हैं, लेकिन आकाश और उनकी नई दुल्हनिया के लिए नया आशियाना लखनऊ में तैयार हो रहा है. यह घर बसपा सुप्रीमो के आवास से चंद कदमों की दूरी पर ही है. पिछले कई साल से इस घर का निर्माण चल रहा है. अब घर के काम को पूरा करने में और तेजी दिखाई जा रही है. जल्द से जल्द यह घर तैयार हो जाएगा.