लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर बधाई दी है. इस मौके पर उन्होंने मुख्य विपक्षी दलों पर हमला भी किया. कहा कि बीएसपी को छोड़कर सभी विरोधी दल महात्मा ज्योतिबा राव फूले को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल कर दिखावटी आयोजन करा रहे हैं. जब उन्होंने नारी शिक्षा की अलख जगाई तो सभी विपक्षी दल उनके विरोधी बन गए थे.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया कि देश में सामाजिक क्रान्ति के पितामह और नारी शिक्षा व नारी मुक्ति की ज्वाला की अपने घर से ही शुरूआत करने का मानवतावादी इतिहास रचकर उसके लिए आजीवन कड़ा संघर्ष करके अमर हो जाने वाले देश के महान सपूत महात्मा ज्योतिबा फूले को आज उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा सुमन अर्पित. ऐसे महापुरुष की बीएसपी की यूपी में सरकार बनने से पहले घोर उपेक्षा की गई, लेकिन बीएसपी के बैनर तले बहुजन समाज के राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरने से अब उनके वोट के लालच में वही जातिवादी तत्व महात्मा फूले की जयंती दिखावटी तौर पर मनाने को आतुर हैं. यह कैसा स्मरण, ये कैसी श्रद्धांजलि है?
बता दें, नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महात्मा ज्योतिबा राव फूले ने अहम योगदान दिया था. जब उन्होंने इसकी शुरुआत की थी तो काफी विरोध भी झेलना पड़ा था, लेकिन वे अपने रास्ते पर आगे बढ़ते रहे और समाज में नारी शिक्षा को आगे बढ़ाया. आज महात्मा ज्योतिबा राव फुले को पूरा देश उनके इसी बेहतरीन कार्य के लिए नमन कर रहा है. विभिन्न पार्टियां ज्योतिबा फूले को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि बसपा सुप्रीमो मायावती को दिक्कत इसलिए भी हो रही है कि उनके वोट बैंक में विपक्षी दल सेंध लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से, आगरा समेत इन जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र
मायावती ने महात्मा ज्योतिबा राव फूले की जयंती पर दी बधाई, विपक्षी दलों पर लगाया यह आरोप
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके विपक्ष पर महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर आयोजन करके राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया है. मायावती का कहना है कि सामाजिक क्रान्ति के पितामह और नारी शिक्षा व नारी मुक्ति की अलख जगाने वाले महात्मा ज्योतिबा राव फूले का विरोध करने वाले अब उनके सम्मान की राजनीति कर रहे हैं.
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर बधाई दी है. इस मौके पर उन्होंने मुख्य विपक्षी दलों पर हमला भी किया. कहा कि बीएसपी को छोड़कर सभी विरोधी दल महात्मा ज्योतिबा राव फूले को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल कर दिखावटी आयोजन करा रहे हैं. जब उन्होंने नारी शिक्षा की अलख जगाई तो सभी विपक्षी दल उनके विरोधी बन गए थे.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया कि देश में सामाजिक क्रान्ति के पितामह और नारी शिक्षा व नारी मुक्ति की ज्वाला की अपने घर से ही शुरूआत करने का मानवतावादी इतिहास रचकर उसके लिए आजीवन कड़ा संघर्ष करके अमर हो जाने वाले देश के महान सपूत महात्मा ज्योतिबा फूले को आज उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन व अपार श्रद्धा सुमन अर्पित. ऐसे महापुरुष की बीएसपी की यूपी में सरकार बनने से पहले घोर उपेक्षा की गई, लेकिन बीएसपी के बैनर तले बहुजन समाज के राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरने से अब उनके वोट के लालच में वही जातिवादी तत्व महात्मा फूले की जयंती दिखावटी तौर पर मनाने को आतुर हैं. यह कैसा स्मरण, ये कैसी श्रद्धांजलि है?
बता दें, नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महात्मा ज्योतिबा राव फूले ने अहम योगदान दिया था. जब उन्होंने इसकी शुरुआत की थी तो काफी विरोध भी झेलना पड़ा था, लेकिन वे अपने रास्ते पर आगे बढ़ते रहे और समाज में नारी शिक्षा को आगे बढ़ाया. आज महात्मा ज्योतिबा राव फुले को पूरा देश उनके इसी बेहतरीन कार्य के लिए नमन कर रहा है. विभिन्न पार्टियां ज्योतिबा फूले को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि बसपा सुप्रीमो मायावती को दिक्कत इसलिए भी हो रही है कि उनके वोट बैंक में विपक्षी दल सेंध लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल से, आगरा समेत इन जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र