ETV Bharat / state

लखनऊ: संगीनों के साए में खुलीं बद्री सर्राफ की दुकानें - बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केशरवानी

राजधानी लखनऊ में धनतेरस के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बद्री सर्राफ की दुकानें खोली गईं. बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केशरवानी को बुधवार देर रात बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती हैं.

badri saraf shops opened on dhanteras in lucknow
लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के बीच खोली गईं बद्री सर्राफ की दुकानें.
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 3:45 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात थाना विकास नगर क्षेत्र में सीमैप के पास बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केसरवानी को अज्ञात बदमाशों ने कार रोककर गोली मार दी. इस घटना में अभिषेक केशरवानी बाल-बाल बच गए, लेकिन वह अब भी अस्पताल में भर्ती हैं.

बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केशरवानी धनतेरस और दिवाली की खरीदारी की तैयारी में जुटा हुआ था, लेकिन रात की घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में दिख रहा है. आज धनतेरस के मौके पर पुलिस सुरक्षा के साए में दुकान खोली गई तो ग्राहकों की भीड़ भी देखी गई. उनकी सर्राफा की दुकान पूरे क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित दुकान है, जहां ग्राहकों का विश्वास भी लंबे समय से है. ग्राहकों की भीड़ भी बिना डर भय के पहुंच रही हैं.

बड़े कारोबारी हैं बद्री सर्राफ के मालिक
बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केसरवानी की सर्राफा की दुकान काफी पुरानी है. पूरे क्षेत्र में उनकी तीन सर्राफ की दुकानें हैं. वहीं कई और काम भी हैं. कुछ समय पहले उन्होंने मोहनलालगंज में एक जमीन खरीदी थी, लेकिन जमीन को लेकर अष्टभुजा पाठक से उनका विवाद चला आ रहा है. वह जमीन पर कब्जे को लेकर पहले उनको धमकी भी दे चुका है. माना जा रहा कि इसी को लेकर उसने अब उन पर हमला कराया है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बुधवार देर रात थाना विकास नगर क्षेत्र में सीमैप के पास बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केसरवानी को अज्ञात बदमाशों ने कार रोककर गोली मार दी. इस घटना में अभिषेक केशरवानी बाल-बाल बच गए, लेकिन वह अब भी अस्पताल में भर्ती हैं.

बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केशरवानी धनतेरस और दिवाली की खरीदारी की तैयारी में जुटा हुआ था, लेकिन रात की घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में दिख रहा है. आज धनतेरस के मौके पर पुलिस सुरक्षा के साए में दुकान खोली गई तो ग्राहकों की भीड़ भी देखी गई. उनकी सर्राफा की दुकान पूरे क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित दुकान है, जहां ग्राहकों का विश्वास भी लंबे समय से है. ग्राहकों की भीड़ भी बिना डर भय के पहुंच रही हैं.

बड़े कारोबारी हैं बद्री सर्राफ के मालिक
बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केसरवानी की सर्राफा की दुकान काफी पुरानी है. पूरे क्षेत्र में उनकी तीन सर्राफ की दुकानें हैं. वहीं कई और काम भी हैं. कुछ समय पहले उन्होंने मोहनलालगंज में एक जमीन खरीदी थी, लेकिन जमीन को लेकर अष्टभुजा पाठक से उनका विवाद चला आ रहा है. वह जमीन पर कब्जे को लेकर पहले उनको धमकी भी दे चुका है. माना जा रहा कि इसी को लेकर उसने अब उन पर हमला कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.