लखनऊः एलडीए ने अयोध्या रोड पर पारिजात अपार्टमेंट बनाया था, जिसके आवंटियों से बुकलेट में किये गये वायदे को पूरा नहीं किया गया. इसके साथ ही निर्माण में भी काफी कमियां हैं. लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने पारिजात अपार्टमेंट में बैठक करके सीएम से इस मामले की एलडीए के उच्चाधिकारी से जांच करवाने की मांग की है. आवंटियों का कहना है लंबे समय से आवंटियों को उनका अधिकार नहीं मिल सका है.
नहीं मिली ये सुविधाएं
महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि पारिजात अपार्टमेंट में एलडीए ने जो बुकलेट में वायदे किये थे, उसमें से अधिकांश पूरे नहीं किये. सीसीटीवी, इंटरकॉम, इंटरनेट, केबल टीबी, वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा मिली ही नहीं है. कई टावर में पावर बैकप अभी तक नहीं दिया गया है. फायर सिस्टम अधूरा है, अधिकांश खिड़कियों में शीशे नहीं लगे हैं. क्लब बनाया गया है, लेकिन अधूरा है.
साफ-सफाई की व्यवस्था बदहाल
अपार्टमेंट में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है. परिसर में कूड़े कलेक्शन की कोई व्यवस्था नहीं है. पार्किंग की नंबरिंग कागजों में है मगर मौके पर कुछ नहीं किया गया है. बिल्डिंग निर्माण में भी अनियमितता बरती गयी है. सीपेज और लीकेज की समस्या सोसाइटी में बनी हुई है. सभी डक खुले हुये हैं. सीवर, पानी के लीकेज की समस्या बनी हुई है. अपार्टमेंट में आने का मुख्यमार्ग जो सर्विस रोड है उसे आम रास्ता बना दिया गया है. इससे आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं.
बगल में बस स्टॉप, रात काटना मुश्किल
आवंटियों का कहना है कि बेशकीमती बहुमंजिला आवासीय अपार्टमेंट के बगल में बस स्टॉप बना दिया गया है, जिसके कारण लोगों का फ्लैट में रहना मुश्किल है. कई बुजुर्ग लोग बीमार भी रहते हैं. रात भर बस-गाड़ियों की आवाज के कारण अपनी नींद पूरी नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा अपार्टमेंट की सीसी और ओसी नहीं जारी किया गया है. एलडीए ने आननफानन में सीसी जारी करने की कागजी कार्रवाई की है. इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.