लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के अंतर्गत मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही बजट को दिशाहीन निराशाजनक बताया. अखिलेश यादव सदन ने जाति जनगणना की मांग रखी. इस विषय पर योगी सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सदन में अखिलेश यादव ने बजट को लेकर जो बातें कहीं वे पूरी तरह से निराधार हैं. सरकार विकास की राह पर तेजी से अग्रसर है. उत्तर प्रदेश की जनता को विकास योजनाओं से जोड़ा जा रहा है.
जाति जनगणना की मांग पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी सिर्फ चुनावी फायदे के लिए इस प्रकार की बात कर रही है. उन्हें मालूम है उत्तर प्रदेश सरकार जाति जनगणना नहीं करा सकती है. सिर्फ चुनावी फायदे के लिए ही अखिलेश यादव जनता का ध्यान हटाने के लिए और इसका राजनीतिक लाभ मिले, इसको लेकर वह बार-बार अनर्गल मांग कर रहे हैं. मंत्री कश्यप ने कहा कि जब वह उत्तर प्रदेश में सरकार में थे, मुख्यमंत्री थे तो फिर उन्होंने जाति जनगणना क्यों नहीं करा ली. अब जब 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक आने वाले हैं तो पिछड़ी जातियों को अपने साथ जोड़ने के लिए इस प्रकार की गलत मांग कर रहे हैं. जाति जनगणना कराने का अधिकार केंद्र सरकार का विषय है.
रामचरितमानस को लेकर अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जानबूझकर इस प्रकार का बयान दे रही है. कभी इधर बोलते हैं कभी उधर बोलते हैं. समाजवादी पार्टी सिर्फ चुनावी फायदे के लिए इस प्रकार की बात कर रही है. रामचरितमानस पर सवाल खड़े करके वह हिंदू जातियों का अपमान कर रहे हैं. वह जिस चौपाई की बात कर रहे हैं, उसका गलत तरीके से अर्थ बता रहे हैं. क्योंकि 2024 का चुनाव नजदीक है, इसलिए वह पिछड़ी जातियों को अपने साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी यह कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी.
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर गठित पिछड़ा वर्ग आयोग की कमेटी की रिपोर्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि रिपोर्ट जल्द ही पेश की जाएगी. अप्रैल में नगर निकाय चुनाव संभावित हैं. मार्च में पिछड़ा वर्ग आयोग अपनी रिपोर्ट देगा और समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव को आगे बढ़ाने की साजिश कर कर रही थी. समाजवादी पार्टी की की साजिश सफल नहीं होगी. भारतीय जनता पार्टी बेहतर ढंग से नगर निकाय चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. इसके अलावा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी का पूरी तरह से सफाया करने का काम करेगी.