ETV Bharat / state

डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय: बैक पेपर के लिए 20 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 9:51 PM IST

राजधानी के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में स्पेशल बैक पेपर के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. विद्यार्थी अब 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

20 फरवरी तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन
20 फरवरी तक करना होगा ऑनलाइन आवेदन

लखनऊ: राजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में स्पेशल बैक पेपर परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. इसके लिए विद्यार्थियों को अब 20 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन करना होगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का किसी विषय के प्रश्न पत्र में SGPA/CGPA 5.6 से कम हो, सी ग्रेड प्राप्त किया हो या अनुत्तीर्ण f ग्रेड हों, वे बैक पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इन विद्यार्थियों को मिली अनुमति
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2019-20 में परीक्षा माह मई 2020 में समस्त पाठ्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा हुई थी, लेकिन कोविड-19 के चलते जिन विद्यार्थियों की परीक्षा छूट गई थी, उनके लिए स्पेशल बैक पेपर परीक्षा कराई जा रही है. मिड सेमेस्टर टेस्ट, मौखिक, प्रायोगिक परीक्षा और पूर्व में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थी इस परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं.

जमा करना होगा शुल्क
इस स्पेशल बैक पेपर परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशानुसार शुल्क के साथ आवेदन जमा करना होगा. थ्योरी के पेपर के लिए 500 रुपये प्रति प्रश्न पत्र, प्रायोगिक परीक्षा के लिए 1000 रुपये प्रति प्रश्न पत्र और आंतरिक परीक्षा के लिए 250 रुपये प्रति प्रश्न पत्र जमा करना होगा.

लखनऊ: राजधानी के मोहान रोड स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में स्पेशल बैक पेपर परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. इसके लिए विद्यार्थियों को अब 20 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन करना होगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का किसी विषय के प्रश्न पत्र में SGPA/CGPA 5.6 से कम हो, सी ग्रेड प्राप्त किया हो या अनुत्तीर्ण f ग्रेड हों, वे बैक पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इन विद्यार्थियों को मिली अनुमति
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2019-20 में परीक्षा माह मई 2020 में समस्त पाठ्यक्रमों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा हुई थी, लेकिन कोविड-19 के चलते जिन विद्यार्थियों की परीक्षा छूट गई थी, उनके लिए स्पेशल बैक पेपर परीक्षा कराई जा रही है. मिड सेमेस्टर टेस्ट, मौखिक, प्रायोगिक परीक्षा और पूर्व में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा में अनुपस्थित विद्यार्थी इस परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं.

जमा करना होगा शुल्क
इस स्पेशल बैक पेपर परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशानुसार शुल्क के साथ आवेदन जमा करना होगा. थ्योरी के पेपर के लिए 500 रुपये प्रति प्रश्न पत्र, प्रायोगिक परीक्षा के लिए 1000 रुपये प्रति प्रश्न पत्र और आंतरिक परीक्षा के लिए 250 रुपये प्रति प्रश्न पत्र जमा करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.