लखनऊ: बाबरी विध्वंस मामले में बुधवार को पांचवें दिन की सुनवाई जारी है. सीबीआई की विशेष अदालत आरोपियों के बयान दर्ज करा रही है. आज बयान देने के लिए बृजभूषण शरण सिंह कोर्ट में तलब किए गए हैं. बृजभूषण शरण सिंह भाजपा के सांसद हैं. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह बयान दर्ज करवाने कोर्ट पहुचेंगे. पूर्व विधायक पवन पांडे भी कोर्ट आ सकते हैं.
प्रत्येक आरोपी से करीब एक हजार सवाल पूछे जाने हैं. सीबीआई विशेष कोर्ट में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बयान दर्ज किए जा रहे हैं. अभी उमा भारती, लालकृष्ण आडवाणी और कई अन्य के बयान दर्ज होने बाकी हैं. कोर्ट में एक-एक आरोपी की हर रोज सुनवाई होनी तय हुई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि यह सुनवाई कितने दिनों में पूरी होती है.
कल राम विलास वेदांती का भी बयान इसी मामले में दर्ज हुआ था, जिन्होंने बताया था कि वहां पर बाबरी मस्जिद नाम का कोई ढांचा था ही नहीं. यह पुराना खंडहर राम जी का मंदिर था, जिसको तोड़ा गया था. इस बात से वह मुकरने वाले नहीं हैं. अपने प्राणों का दान तो दे सकते हैं, लेकिन भगवान राम की भक्ति नहीं छोड़ सकते.