लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी में नये सत्र में दाखिले के लिए दो दिवसीय चयन प्रक्रिया पुलिस लाइन में आयोजित की गई. इस चयन प्रक्रिया में विवि की 25 छात्राओं ने भाग लिया. पहले दिन विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से 130 छात्राओं ने तथा दूसरे दिन कुल 190 छात्राओं ने भाग लिया.
दो चरणों की इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में शारीरिक परीक्षण में 400 मीटर दौड़ हुई और दूसरे चरण में सामान्य ज्ञान पर आधारित लिखित परीक्षा हुई.
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में एनसीसी के प्रति छात्र-छात्राओं का विशेष रुझान रहा. एनसीसी के छात्र व छात्राएं समय-समय पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़ी हुई गतिविधियों को अंजाम देते रहते हैं.
इस प्रक्रिया के दौरान यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरुण सूर्यवंशी, एडीम ऑफिसर मेजर प्रवीन कुमारी, कैप्टन डॉक्टर राज श्री, सूबेदार मेजर सुदेश कुमार, सूबेदार मेजर पदम बहादुर आले आदि उपस्थित रहे.