ETV Bharat / state

लखनऊ: थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में मिलेगा प्रवेश - बीएड परीक्षा 2020

उत्तर प्रदेश में 9 अगस्त को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों का चयन किया जा रहा. बनाए जाने वाले सभी परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के इंतजाम किए जाएंगे. इसके लिए हर परीक्षा केंद्र को 10 हजार रुपये का बजट आवंटित किया जाएगा.

etv bharat
स्टेट जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई.
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 10:44 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के 73 जिलों में 9 अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा होगी. वहीं परीक्षा केंद्रों पर कोरोना से सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों का पूरा भवन सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के भी इंतजाम किए जाएंगे. प्रत्येक सेंटर के लिए 10 हजार रुपये का बजट आवंटित किया जाएगा. इससे थर्मल स्कैनर मास्क आदि खरीदे जाएंगे.

जानकारी देती स्टेट जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई.

ईटीवी भारत के बातचीत में स्टेट जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का चयन किया जा रहा है. परीक्षा के एक दिन पहले परीक्षा केंद्र का भवन और वहां का फर्नीचर आदि सैनिटाइज किया जाएगा. इसके लिए हर केंद्र पर एक सैनिटाइजेशन इंचार्ज बनाया जाएगा.

सभी केंद्रों पर कोरोना सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे. परीक्षार्थियों के लिए मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली के विद्यार्थी जब परीक्षा देकर केंद्र से निकलेंगे, तो केंद्र का पूरा भवन और वहां के फर्नीचर आदि को दोबारा सैनिटाइज किया जाएगा. जिससे कि संक्रमण फैलने का खतरा न हो और परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में कोरोना को लेकर डर न हो. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे काॅलेजों को यह निर्देश दे दिया गया है.

परीक्षार्थी एडमिट कार्ड दिखाकर जा सकते हैं

दरअलस 9 अगस्त से शुरू हो रही परीक्षा रविवार के दिन पड़ रही है और प्रदेश में शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन घोषित किया गया है. अमिता बाजपेई ने बताया कि इस दिन परीक्षार्थियों को विशेष सुविधा दी जाएगी. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकते हैं.

लखनऊ: प्रदेश के 73 जिलों में 9 अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा होगी. वहीं परीक्षा केंद्रों पर कोरोना से सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों का पूरा भवन सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के भी इंतजाम किए जाएंगे. प्रत्येक सेंटर के लिए 10 हजार रुपये का बजट आवंटित किया जाएगा. इससे थर्मल स्कैनर मास्क आदि खरीदे जाएंगे.

जानकारी देती स्टेट जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई.

ईटीवी भारत के बातचीत में स्टेट जोनल कोऑर्डिनेटर अमिता बाजपेई ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का चयन किया जा रहा है. परीक्षा के एक दिन पहले परीक्षा केंद्र का भवन और वहां का फर्नीचर आदि सैनिटाइज किया जाएगा. इसके लिए हर केंद्र पर एक सैनिटाइजेशन इंचार्ज बनाया जाएगा.

सभी केंद्रों पर कोरोना सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे. परीक्षार्थियों के लिए मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली के विद्यार्थी जब परीक्षा देकर केंद्र से निकलेंगे, तो केंद्र का पूरा भवन और वहां के फर्नीचर आदि को दोबारा सैनिटाइज किया जाएगा. जिससे कि संक्रमण फैलने का खतरा न हो और परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में कोरोना को लेकर डर न हो. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे काॅलेजों को यह निर्देश दे दिया गया है.

परीक्षार्थी एडमिट कार्ड दिखाकर जा सकते हैं

दरअलस 9 अगस्त से शुरू हो रही परीक्षा रविवार के दिन पड़ रही है और प्रदेश में शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन घोषित किया गया है. अमिता बाजपेई ने बताया कि इस दिन परीक्षार्थियों को विशेष सुविधा दी जाएगी. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.