ETV Bharat / state

लखनऊः दो पालियों में 82 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा - 9 अगस्त को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा 2020

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 9 अगस्त को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. हर परीक्षा केंद्र पर 2-2 ऑब्जर्वरन की तैनाती की गई है. दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी.

etv bharat
गूगल मीट के जरिए मीटिंग करते डीएम अभिषेक प्रकाश.
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 12:00 AM IST

लखनऊ: जिला प्रशासन ने रविवार 9 अगस्त को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर कमर कस ली है. डीएम आभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को सभी केंद्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों के साथ गूगल मीट के जरिए बैठक की. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए परीक्षा को सम्पन्न कराया जाए.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि रविवार 9 अगस्त को होने वाली बीएड परीक्षा प्रवेश को लेकर राजधानी में कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर 2-2 ऑब्जर्वरन लगाए गए हैं. दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी.

35 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
डीएम ने बताया कि इस बार राजधानी लखनऊ में लगभग 35 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल के पालन का ध्यान रखा जाए. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शनिवार को सभी परीक्षा केंद्र के परिसर, परीक्षा कक्ष और फर्नीचर को सैनिटाइज कर केंद्र को लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही प्रत्येक केंद्र पर परीक्षार्थियों के मोबाइल जमा कराने के लिए लिफाफे रखे जाएं, ताकि परीक्षार्थी अपना मोबाइल जमा कर सकें.

डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक केंद्र पर 200-200 मास्क रखने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि बिना मास्क आने वाले परीक्षार्थियों को मास्क उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि बिना मास्क के केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

सभी केंद्रों पर सिटिंग प्लान बड़े फ्लेक्स पर छपवा कर होर्डिंग की भांति लगाया जाएगा, जिसे दूर से ही सुगमता से पढ़ा जा सके. इन सबके अतिरिक्त 10 प्रतिशत अतिरिक्त कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए.

लखनऊ विश्वविद्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. वहीं उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

लखनऊ: जिला प्रशासन ने रविवार 9 अगस्त को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर कमर कस ली है. डीएम आभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को सभी केंद्र व्यवस्थापकों और नोडल अधिकारियों के साथ गूगल मीट के जरिए बैठक की. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए परीक्षा को सम्पन्न कराया जाए.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि रविवार 9 अगस्त को होने वाली बीएड परीक्षा प्रवेश को लेकर राजधानी में कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर 2-2 ऑब्जर्वरन लगाए गए हैं. दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी.

35 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
डीएम ने बताया कि इस बार राजधानी लखनऊ में लगभग 35 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए गए हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल के पालन का ध्यान रखा जाए. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शनिवार को सभी परीक्षा केंद्र के परिसर, परीक्षा कक्ष और फर्नीचर को सैनिटाइज कर केंद्र को लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही प्रत्येक केंद्र पर परीक्षार्थियों के मोबाइल जमा कराने के लिए लिफाफे रखे जाएं, ताकि परीक्षार्थी अपना मोबाइल जमा कर सकें.

डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक केंद्र पर 200-200 मास्क रखने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि बिना मास्क आने वाले परीक्षार्थियों को मास्क उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि बिना मास्क के केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

सभी केंद्रों पर सिटिंग प्लान बड़े फ्लेक्स पर छपवा कर होर्डिंग की भांति लगाया जाएगा, जिसे दूर से ही सुगमता से पढ़ा जा सके. इन सबके अतिरिक्त 10 प्रतिशत अतिरिक्त कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए.

लखनऊ विश्वविद्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. वहीं उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.