लखनऊ : देश की आजादी की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना काकोरी एक्शन की यादों को एक बार फिर से ताजा करने की तैयारी हो रही है. लखनऊ के काकोरी स्टेशन को कुछ इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि लोग वहां पहुंचकर काकोरी एक्शन की घटना को महसूस कर सकें.
9 अगस्त को काकोरी एक्शन की वर्षगांठ हैं. अमृत महोत्सव के बीच इस दिन को यादगार बनाने के लिए पूरा लखनऊ का जिला प्रशासन लगा हुआ है. बाजनगर काकोरी स्थित काकोरी स्मृति स्थल पर मण्डलायुक्त डॉ. रौशन जैकब व जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने सभी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया. सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. स्मृति स्थल को तिरंगे की थीम में सजाया जा रहा है. मंडलायुक्त व डीएम ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. हेलीपैड का निर्माण भी देखा गया. डीएम ने ट्री गार्ड को तिरंगे के रंग में रंगने के निर्देश दिए. साथ ही कल के कार्यक्रम के दृष्टिगत बिजली विभाग को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा. डीएम ने बताया कि काकोरी एक्शन की याद में कल डाक टिकट भी जारी होगा. अफसरों ने एलईडी स्क्रीन भी देखी. इसमें काकोरी एक्शन की डॉक्यूमेंटी का प्रसारण किया जाएगा. शहीदों की याद में रेलवे लाइन के निकट ललित कला अकादमी के चित्रकार अंजलि, अंजलि वर्मा, आँचल वर्मा, विनोद सिंह व राजकुमार द्वारा बनाए गए भव्य सेल्फी प्वाइंट का भी निरीक्षण किया.
डीएम के मुताबिक मंगलवार को काकोरी शहीदो की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि, चित्र प्रदर्शनी व अभिलेख प्रदर्शनी का उदघाटन, राष्ट्रभक्ति पर आधारित कथक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति, सूचना विभाग द्वारा काकोरी घटनाक्रम पर डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा कम्युनिटी रेडियो जयघोष का उद्घाटन, आल्हा गायन व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप